Durga Ashtami Wishes In Hindi : नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा जी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के इस पावन पर्व में महाअष्टमी का बहुत ही विशेष महत्व है। महा अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है, माता महागौरी को भगवान शिव की अर्धांगिनी है इसलिए महाष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा करने से भगवान शिव जी की भी कृपा प्राप्त होती है। महाष्टमी के दिन महागौरी की पूजा के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया जाता है। अगर आप नवरात्रि के महाष्टमी के दिन अपने रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों और और दोस्तों को Durga Ashtami Wishes In Hindi, Durga Ashtami Wishes, दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको महाशमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप महाष्टमी पर्व को विश कर सकते हैं।
Durga Ashtami Wishes In Hindi | Durga Ashtami Wishes | दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएंलक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
जय माता दी! हैप्पी दुर्गा अष्टमी!नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ मां का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहें!
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!मैंने शरण जो मां की पाई
मेरी चिंता मां ने मिटाई
नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली
मेरे घर में है हर दिन दिवाली
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएंशेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां !
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां !
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!पहले मां की पूजा सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा बना रहे मां का आशीर्वाद
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
जय माता दी! हैप्पी दुर्गा अष्टमी!शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां !
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएंहर युग में ज्ञानी और मुनि देते हैं सबको यह उपदेश
जो भी मां दुर्गा का मनन करे, कटे उसके सारे कलेश
मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर सदा बना रहे!जीवन में हर दिन नई बहार मिले!
जब भी मुश्किल कोई आए,
तू ले मां दुर्गा का नाम, पूरे होंगे सारे काम।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्योहार
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएंश्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार
और संतान की सुरक्षा करें !
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं !सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
यह भी पढ़ें – शारदीय नवरात्रि कन्या पूजन कब है ? नोट कीजिए कन्या पूजन विधि, महत्व
1 thought on “Durga Ashtami Wishes In Hindi | Durga Ashtami Wishes | दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”