Names Of Lord Krishna / Krishna 108 Naam / श्री कृष्ण के 108 नाम

Names Of Lord Krishna : भगवान श्री कृष्णा का राधा नाम में वह शक्ति है जिसके द्वारा आप इस दुनिया के सभी मोह माया और सभी दुख तकलीफ कष्टो से मुक्ति पा सकते हैं। भगवान श्री कृष्णा अर्जुन से एक बार कहा था कि जो भी भक्त मेरे नाम ( Names Of Lord Krishna ) का जाप करेगा, मैं उसके अधीन हो जाऊंगा। अगर आप भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और आप अपने सभी दुख तकलीफ से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप भगवान श्री कृष्ण के 108 नाम ( Krishna 108 Naam ) का जाप जरुर करें।

Names Of Lord Krishna
Names Of Lord Krishna

जो भक्त सच्चे भक्ति भाव के साथ भगवान श्री कृष्ण के नाम का स्मरण करता है और भगवान श्री कृष्ण की शरण में जाता है, उसके सभी पाप धुल जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण के 108 नाम ( Names Of Lord Krishna ) का उच्चारण करने से मनुष्य के मन को शांति प्राप्त होती है जिंदगी के मोह माया से मुक्ति मिलती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Names Of Lord Krishna / Krishna 108 Naam / श्री कृष्ण के 1000 नाम

  1. ॐ श्रीकृष्णाय नम: ।
  2. ॐ कमलनाथाय नम: ।
  3. ॐ वासुदेवाय नम: ।
  4. ॐ सनातनाय नम: ।
  5. ॐ वसुदेवात्मजाय नम: ।
  6. ॐ पुण्याय नम: ।
  7. ॐ लीलामानुषविग्रहाय नम: ।
  8. ॐ श्रीवत्सकौस्तुभधराय नम: ।
  9. ॐ यशोदावत्सलाय नम: ।
  10. ॐ हरये नम: ।
  11. ॐ चतुर्भुजात्तचक्रासिगदाशंखाद्युदायुधाय नम: ।
  12. ॐ देवकीनन्दनाय नम: ।
  13. ॐ श्रीशाय नम: ।
  14. ॐ नन्दगोपप्रियात्मजाय नम: ।
  15. ॐ यमुनावेगसंहारिणे नम: ।
  16. ॐ बलभद्रप्रियानुजाय नम: ।
  17. ॐ पूतनाजीवितहराय नम: ।
  18. ॐ शकटासुरभंजनाय नम: ।
  19. ॐ नन्दव्रजजनानन्दिने नम: ।
  20. ॐ सच्चिदानन्दविग्रहाय नम: ।
  21. ॐ नवनीतविलिप्तांगाय नम: ।
  22. ॐ नवनीतनटाय नम: ।
  23. ॐ अनघाय नम: ।
  24. ॐ नवनीतनवाहारिणे नम: ।
  25. ॐ मुचुकुन्दप्रसादकाय नम: ।
  26. ॐ षोडशस्त्रीसहस्रेशाय नमः ।
  27. ॐ त्रिभंगिने नम: ।
  28. ॐ मधुराकृतये नम:
  29. ॐ शुकवागमृताब्धीन्दवे नमः ।
  30. ॐ गोविन्दाय नमः ।
  31. ॐ योगिनांपतये नम: ।
  32. ॐ वत्सवाटचराय नम: ।
  33. ॐ अनन्ताय नम: ।
  34. ॐ धेनुकासुरभंजनाय नम: ।
  35. ॐ तृणीकृततृणावर्ताय नम: ।
  36. ॐ यमलार्जुनभंजनाय नम: ।
  37. ॐ उत्तालतालभेत्रे नम: ।
  38. ॐ तमालश्यामलाकृतये नम: ।
  39. ॐ गोपगोपीश्वराय नम: ।
  40. ॐ योगिने नम: ।
  41. ॐ कोटिसूर्यसमप्रभाय नम: ।
  42. ॐ इलापतये नम: ।
  43. ॐ परंज्योतिषे नम: ।
  44. ॐ यादवेन्द्राय नम: ।
  45. ॐ यदूद्वहाय नम: ।
  46. ॐ वनमालिने नम: ।
  47. ॐ पीतवासिने नम: ।
  48. ॐ पारिजातापहारकाय नम: ।
  49. ॐ गोवर्धनाचलोद्धत्रे नम: ।
  50. ॐ गोपालाय नम: ।
  51. ॐ सर्वपालकाय नम: ।
  52. ॐ अजाय नम: ।
  53. ॐ निरंजनाय नम: ।
  54. ॐ कामजनकाय नम: ।
  55. ॐ कंजलोचनाय नम: ।
  56. ॐ मधुघ्ने नम: ।
  57. ॐ मधुरानाथाय नम: ।
  58. ॐ द्वारकानायकाय नम: ।
  59. ॐ बलिने नम: ।
  60. ॐ वृन्दावनान्तसंचारिणे नम: ।
  61. ॐ तुलसीदामभूषणाय नम: ।
  62. ॐ स्यमन्तकमणेर्हत्रे नम: ।
  63. ॐ नरनारायणात्मकाय नम: ।
  64. ॐ कुब्जाकृष्णाम्बरधराय नम: ।
  65. ॐ मायिने नम: ।
  66. ॐ परमपूरुषाय नम: ।
  67. ॐ मुष्टिकासुरचाणूरमल्लयुद्धविशारदाय नम: ।
  68. ॐ संसारवैरिणे नम: ।
  69. ॐ कंसारये नम: ।
  70. ॐ मुरारये नम: ।
  71. ॐ नरकान्तकाय नम: ।
  72. ॐ अनादिब्रह्मचारिणे नम: ।
  73. ॐ कृष्णाव्यसनकर्षकाय नम: ।
  74. ॐ शिशुपालशिरश्छेत्रे नम: ।
  75. ॐ दुर्योधनकुलान्तकाय नम: ।
  76. ॐ विदुराक्रूरवरदाय नम: ।
  77. ॐ विश्वरूपप्रदर्शकाय नम: ।
  78. ॐ सत्यवाक्सत्यसंकल्पाय नम: ।
  79. ॐ सत्यभामारताय नम: ।
  80. ॐ जयिने नम: ।
  81. ॐ सुभद्रापूर्वजाय नम: ।
  82. ॐ विष्णवे नमः ।
  83. ॐ भीष्ममुक्तिप्रदायकाय नम: ।
  84. ॐ जगद्गुरुवे नम: ।
  85. ॐ जगन्नाथाय नम: ।
  86. ॐ वेणुनादविशारदाय नम: ।
  87. ॐ वृषभासुरविध्वंसिने नम: ।
  88. ॐ बाणासुरकरान्तकाय नम: ।
  89. ॐ युधिष्ठिरप्रतिष्ठात्रे नम: ।
  90. ॐ बर्हिबर्हावतंसकाय नम: ।
  91. ॐ पार्थसारथये नम:।
  92. ॐ अव्यक्ताय नम: ।
  93. ॐ गीतामृतमहोदध्ये नम: ।
  94. ॐ कालीयफणिमाणिक्यरंजितश्रीपदाम्बुजाय नम: ।
  95. ॐ दामोदराय नम: ।
  96. ॐ यज्ञभोक्त्रे नम: ।
  97. ॐ दानवेन्द्रविनाशकाय नम: ।
  98. ॐ नारायणाय नम: ।
  99. ॐ परंब्रह्मणे नम: ।
  100. ॐ पन्नगाशनवाहनाय नम: ।
  101. ॐ जलक्रीडासमासक्तगोपीवस्त्रापहारकाय नम: ।
  102. ॐ पुण्यश्लोकाय नम: ।
  103. ॐ तीर्थपादाय नम: ।
  104. ॐ वेदवेद्याय नम: ।
  105. ॐ दयानिधये नम: ।
  106. ॐ सर्वतीर्थात्मकाय नम: ।
  107. ॐ सर्वग्रहरूपिणे नम: ।
  108. ॐ परात्पराय नम: ।

यह भी पढ़ें – हनुमान जी के 108 नाम जप करने से पूरे होगी सभी मनोकामनाएं

Leave a Comment

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय