Shiv Ji Ke 108 Naam : इस कलयुग में भगवान शिव जी की पूजा करने वाले भक्ति की कोई भी समस्या कष्ट मुश्किलें निकट नहीं आती है। कोई भी व्यक्ति सच्चे भक्ति भाव और पूरे श्रद्धा के साथ भगवान शिव जी की पूजा करता है और शिव मंत्र शिव चालीसा का नियमित रूप से पाठ करता है तो उसके ऊपर हरदम भगवान शिव जी की कृपा बनी रहती है। अगर आप सोमवार या फिर प्रत्येक दिन भगवान शिव जी की पूजा करते हैं तो आप भगवान शिव जी की पूजा के समय भगवान “शिव जी के 108 नाम का जाप” जरुर करें।
अगर आप अपनी सभी समस्याएं दुख तकलीफ कष्ट से मुक्ति पाना चाहते हैं और आप मनोवांछित फल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप प्रत्येक दिन सुबह उठकर भगवान शिव जी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करें और शिव जी के 108 नाम का जाप ( Shiv Ji Ke 108 Naam ) करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर आने वाले 1 से 2 महीने के अंदर आपको आश्चर्यचकित चमत्कार देखने को मिलेंगे और आपके जीवन की सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगे। आपको शिव जी की पूजा के समय भगवान शिव जी के 108 नाम का जाप ( Shiv Ji Ke 108 Naam ) करने में किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए हम आपको शिव जी के 108 नाम का जाप ( Shiv Ji Ke 108 Naam ) का पूरी लिस्ट दे रहे हैं।
शिव जी के 108 नाम का जाप ( Shiv Ji Ke 108 Naam )
ॐ भोलेनाथ नमः
ॐ कैलाश पति नमः
ॐ भूतनाथ नमः
ॐ नंदराज नमः
ॐ नन्दी की सवारी नमः
ॐ ज्योतिलिंग नमः
ॐ महाकाल नमः
ॐ रुद्रनाथ नमः
ॐ भीमशंकर नमः
ॐ नटराज नमः
ॐ प्रलेयन्कार नमः
ॐ चंद्रमोली नमः
ॐ डमरूधारी नमः
ॐ चंद्रधारी नमः
ॐ मलिकार्जुन नमः
ॐ भीमेश्वर नमः
ॐ विषधारी नमः
ॐ बम भोले नमः
ॐ ओंकार स्वामी नमः
ॐ ओंकारेश्वर नमः
ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
ॐ विश्वनाथ नमः
ॐ अनादिदेव नमः
ॐ उमापति नमः
ॐ गोरापति नमः
ॐ गणपिता नमः
ॐ भोले बाबा नमः
ॐ शिवजी नमः
ॐ शम्भु नमः
ॐ नीलकंठ नमः
ॐ महाकालेश्वर नमः
ॐ त्रिपुरारी नमः
ॐ त्रिलोकनाथ नमः
ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
ॐ बर्फानी बाबा नमः
ॐ जगतपिता नमः
ॐ मृत्युन्जन नमः
ॐ नागधारी नमः
ॐ रामेश्वर नमः
ॐ लंकेश्वर नमः
ॐ अमरनाथ नमः
ॐ केदारनाथ नमः
ॐ मंगलेश्वर नमः
ॐ अर्धनारीश्वर नमः
ॐ नागार्जुन नमः
ॐ जटाधारी नमः
ॐ नीलेश्वर नमः
ॐ गलसर्पमाला नमः
ॐ दीनानाथ नमः
ॐ सोमनाथ नमः
ॐ जोगी नमः
ॐ भंडारी बाबा नमः
ॐ बमलेहरी नमः
ॐ गोरीशंकर नमः
ॐ शिवाकांत नमः
ॐ महेश्वराए नमः
ॐ महेश नमः
ॐ ओलोकानाथ नमः
ॐ आदिनाथ नमः
ॐ देवदेवेश्वर नमः
ॐ प्राणनाथ नमः
ॐ शिवम् नमः
ॐ महादानी नमः
ॐ शिवदानी नमः
ॐ संकटहारी नमः
ॐ महेश्वर नमः
ॐ रुंडमालाधारी नमः
ॐ जगपालनकर्ता नमः
ॐ पशुपति नमः
ॐ संगमेश्वर नमः
ॐ दक्षेश्वर नमः
ॐ घ्रेनश्वर नमः
ॐ मणिमहेश नमः
ॐ अनादी नमः
ॐ अमर नमः
ॐ आशुतोष महाराज नमः
ॐ विलवकेश्वर नमः
ॐ अचलेश्वर नमः
ॐ अभयंकर नमः
ॐ पातालेश्वर नमः
ॐ धूधेश्वर नमः
ॐ सर्पधारी नमः
ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
ॐ हठ योगी नमः
ॐ विश्लेश्वर नमः
ॐ नागाधिराज नमः
ॐ सर्वेश्वर नमः
ॐ उमाकांत नमः
ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिकालदर्शी नमः
ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
ॐ महादेव नमः
ॐ गढ़शंकर नमः
ॐ मुक्तेश्वर नमः
ॐ नटेषर नमः
ॐ गिरजापति नमः
ॐ भद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिपुनाशक नमः
ॐ निर्जेश्वर नमः
ॐ किरातेश्वर नमः
ॐ जागेश्वर नमः
ॐ अबधूतपति नमः
ॐ भीलपति नमः
ॐ जितनाथ नमः
ॐ वृषेश्वर नमः
ॐ भूतेश्वर नमः
ॐ बैजूनाथ नमः
ॐ नागेश्वर नमः
शिव जी के 108 नाम का जाप करने की विधि
- भगवान शिव जी के 108 नाम का जाप आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त या फिर आप संध्याकाल में कर सकते हैं।
- भगवान शिव जी के 108 नाम का जाप करने से पहले आप स्नान करें और इसके बाद आप साफ कपड़े धारण करें।
- अब आप भगवान शिव जी की शिवलिंग के सामने बैठकर पूजा करें।
- आप सबसे पहले भगवान शिव जी की शिवलिंग में एक लोटा जल अर्पित करें और सभी पूजा सामग्री अर्पित करें।
- अब आपको एक रुद्राक्ष माला लेनी है और प्रत्येक नाम के साथ 108 बार जाप करना है।
- अगर आपके पास रुद्राक्ष माला नहीं है तो आप भगवान शिव जी के 108 नाम का जब पूरे सच्चे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – श्री नारायण कवच का पाठ करने से असफलता और विपत्तियों से छुटकारा, प्रतिदिन पढ़े नारायण कवच का पाठ
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
भगवान शिव जी के 108 नाम जाप करने से क्या होता है ?
भगवान शिव जी के 108 नाम का जाप करने से आपके सभी कष्ट रोग भय से मुक्ति मिलती है।
शिव जी के 108 नाम का जाप किस समय करना चाहिए ?
शिव जी के 108 नाम का जब आप ब्रह्म मुहूर्त या फिर संध्या काल में कर सकते हैं।
सभी मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए शिवजी का क्या उपाय है ?
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए और मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए आप शिव जी के 108 नाम का प्रतिदिन जाप करें।