Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics : “हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है ” यह एक भक्ति गीत नहीं बल्कि दिल को छू लेने वाला और भगवान के प्रति विश्वास उम्मीद और भरोसे करने वाला गीत है, जो हमारी निराशा को दूर करता है और हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। “हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स” ( Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics ) गीत से हमें आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है, इस प्रेरणादायक गीत से हमें बाबा खाटू श्याम के प्रति अटूट आस्था का अनुभव करते हैं। जब आपके चारों ओर निराश हो और आपकी जिंदगी की कोई उम्मीद की किरण दिखाई ना देता आप एक बार एकांत में बैठकर बाबा खाटू श्याम की इस अद्भुत गीत “हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स” ( Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics ) सुने।
Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics – हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स
( Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics )
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।तुमसे ही जीवन मेरा,
ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो,
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है,
मेरी क्या ग़लती है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
यह भी पढ़ें – Bhaye Pragat Kripala – भए प्रगट कृपाला दीन दयाला लिखित में
मैं अक्षय पाटील मुंबई का रहने वाला हूं, मैं मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, मुझे आध्यात्मिक एस्ट्रोलॉजी चीजों से बहुत ही अधिक जुड़ाव है जिसकी वजह से मैं डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ आध्यात्मिक और एस्ट्रोलॉजी पर कंटेंट राइटिंग करता हूं, मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का वर्क कर रहा हूं और पिछले 3 महीने से bhaktisanchar.com वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग और एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं।
2 thoughts on “Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Hindi Lyrics – हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स”