चट मंगनी पट विवाह के उपाय : इस समय चारों तरफ विवाह का सीजन शुरू हो चुका है, कई सारे जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे हैं, अगर आपकी शादी की उम्र हो चुकी है लेकिन कि नहीं करण की वजह से आपकी शादी में लेट हो रहा है, आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। शादी में अर्चन कई वजह से होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्रों में कई सारे उपाय बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी जल्द शादी कर सकते हैं। यहां पर हम आपको चट मंगनी पट विवाह के उपाय से जुड़े रामबाण उपाय बताएंगे, यह सभी उपाय बहुत ही कारगर है और बड़े-बड़े ज्योतिषी शास्त्र के द्वारा प्रमाणित भी हैं।
आप स्त्री हो या पुरुष हो अगर आपकी बार-बार शादी टूट जाती है आपको अच्छे रिश्ते नहीं मिलते हैं, या आपकी कुंडली में मंगल दोष है गुरु दोष से शुक्र दोष है जिसकी वजह से शादी में समस्या आती है तो आपके लिए नीचे बताया गया सभी उपाय बहुत ही रामबाण है। आप नीचे बताए गए सभी उपाय में से किसी भी उपाय को फॉलो करके आप बिना किसी रूकावट के शादी के बंधन में बन सकते हैं, इन उपाय से आप किसी भी तरह की शादी में आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं, चलिए जानते हैं “चट मंगनी पट विवाह के उपाय” के बारे में –
विवाह में देरी होने के कारण
अगर आपकी शादी में बार-बार विलंब हो रहा है या फिर शादी में समस्या हो रही है तो इसमें शनि महाराज की समस्या होती है। शनि महाराज शादी में रुकावट नहीं करते हैं बल्कि शादी में विलंब करते हैं। अगर आपकी कुंडली में शनि प्रभावित कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपकी शादी में देरी होनी ही है। शनि के प्रभाव की वजह से आपको रिश्ते तो आएंगे कुंडली मैच होगी लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से शादी के लिए विलंब होगा।
अगर लड़कियों की कुंडली में बृहस्पति मजबूत स्थिति में नहीं है तो ऐसी स्थिति में लड़कियों की शादी में बार-बार विलंब होगा और शादियां टूटेगी। वहीं लड़कों की कुंडली में अगर शुक्र मजबूत स्थिति में नहीं है तो ऐसे में लड़कों के लिए भी अच्छे रिश्ते नहीं मिलेंगे वहीं अगर रिश्ते बन भी रहे होंगे तो किसी न किसी कारण की वजह से रिश्ते टूटेंगे।
2026 में विवाह की शुभ मुहूर्त कब कब है, नोट कीजिए जनवरी से दिसंबर तक विवाह मुहूर्त 2026
चट मंगनी पट विवाह के उपाय
यहां पर शादी में देरी के लिए लड़के और लड़कियों के लिए चट मंगनी पट विवाह के उपाय से जुड़ी सटीक जानकारी देंगे जो की बड़े-बड़े ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताई गई है –
शीघ्र विवाह के लिए शनिवार उपाय
शुक्ल पक्ष की शनिवार तिथि के दिन लड़की के माता-पिता प्रातः कल सुबह उठकर स्नान करें और इसके बाद एक छोटा सा कपड़ा लेना है और उसमें सात मुट्ठी काले उर्द लेनी है, सात छोटे-छोटे गुड़ के टुकड़े, सात एक-एक रुपये के सिक्के लेने है। अब आपको यह सारी चीज काले कपड़े में डालकर कपड़े में गांठ लगा देनी है। अब आपको इस पोटली को लेकर अपने बच्चों के शीर्ष लेकर नीचे पैर तक सात बार उतार करना है।
अब आपको इस पोटली को लेकर पीपल के पेड़ के नीचे रखकर अपने पुत्र या पुत्री का नाम अपना नाम पुत्री की उम्र का नाम लेकर अब आपको सभी देवी देवताओं के साथ शनि महाराज और सभी दूसरे देवी देवताओं को नाम लेकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी है यह भगवान हमारे पुत्र की जल्दी शादी हो जाए इसके बाद आप वहां से सीधा घर लौट आना है और पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
शीघ्र विवाह के लिए बृहस्पतिवार उपाय
शीघ्र विवाह के लिए आप प्रत्येक बृहस्पतिवार और पूर्णिमा तिथि के दिन वट वृक्ष की सात बार प्रतिमा करें। इसके अलावा आप बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष में एक लोटा जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करें और केले वृक्ष के सामने एक मिट्टी का दिया जलाना चाहिए। यह प्रक्रिया आपको नियमित रूप से लगातार करनी है आप देखेंगे कि आने वाले कुछ समय के बाद आपकी कुंडली में बृहस्पति धीरे-धीरे मजबूत होने लगेंगे और आपके लिए रिश्ते आने लगेंगे।
नोट – आपको एक बात का और ध्यान देना है कि बृहस्पतिवार के दिन आपको बृहस्पति भगवान के साथ-साथ भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए और साथ में इस दिन व्रत रखना चाहिए इससे आपकी शादी जल्दी होगी और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होगी।
सोलह सोमवार व्रत उपाय
अगर लड़कियों के लिए अच्छी रिश्ते नहीं आ रहे हैं या फिर रिश्ते आते हैं लेकिन किसी कारण की वजह से रिश्ते टूट जाते हैं तो ऐसी स्थिति में लड़कियों को भगवान शिव और माता पार्वती के लिए 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए। धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि जो भी लड़की पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ 16 सोमवार का व्रत रखती है उसे कन्या के लिए अच्छे रिश्ते आते हैं और शादी में हो रही विलंब की समस्या दूर होती है।
पुरुषों के विवाह में देरी के लिए उपाय
अगर लड़कों की शादी में बार-बार अड़चन आ रही है तो ऐसे स्थिति में धार्मिक ग्रंथो के अनुसार लड़कों को शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पत्र में दो इलायची और पांच प्रकार की मिठाई रखकर मां गौरी की पूजा करें और इस पत्र को मां गौरी को अर्पित करें। इसके साथ ही आप मां गौरी के सामने घी का दीपक जलाकर आरती करें, यह उपाय आपको दो से तीन बार करना है आप देखेंगे कि आने वाले कुछ समय में आपके लिए रिश्ते आने लगेंगे।
शीघ्र विवाह के लिए गाय का उपाय
इस उपाय को कोई भी लड़की या लड़के कर सकते हैं, धार्मिक ग्रंथो के अनुसार आप प्रत्येक दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं इसके अलावा आप प्रत्येक गुरुवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ में थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाए ऐसा करने से आपकी कुंडली में सभी दोस्त समाप्त होते हैं और आपके लिए अच्छा रिश्ता आता है वही इस उपाय को शादी के बाद अच्छी खुशहाली के लिए भी किया जा सकता है।
शीघ्र विवाह के लिए पूर्णिमा उपाय
इस उपाय को कोई भी लड़की या लड़का कर सकता है, अगर शादी में देरी हो रही है या फिर शादी में बार-बार कोई समस्या आ रही है तो आप प्रत्येक पूर्णिमा तिथि के दिन प्रातः काल में स्नान करने के बाद बरगद पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और इसके बाद आप एक लोटा जल अर्पित करें। इसके बाद आप 108 बार परिक्रमा करें, इस उपाय को करने से आपकी शादी में आ रही रुकावटें समाप्त होगी और आपके लिए एक अच्छा रिश्ता आएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
चट मंगनी पट विवाह के लिए कौन सा उपाय और मंत्र है ?
चट मंगनी पट विवाह के लिए भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए और इसके अलावा “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
विवाह देरी के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं ?
विवाह देरी के लिए शनि बृहस्पति और शुक्र ग्रह जिम्मेदार होते हैं।
मनचाहा जीवन साथी अपने के लिए क्या करें?
मनचाहा जीवन साथी पानी के लिए भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करें और साथ में 16 सोमवार व्रत रखें।
शादी में रुकावट आ रही हो तो क्या करना चाहिए ?
शादी में रूकावटों को समाप्त करने के लिए भगवान शिव जी माता पार्वती देवी कात्यानी और भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।
मनपसंद शादी करने के लिए क्या करना चाहिए ?
मनपसंद शादी करने के लिए भगवान शिव जी की पूजा करनी चाहिए और साथ में 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
मैं अक्षय पाटील मुंबई का रहने वाला हूं, मैं मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, मुझे आध्यात्मिक एस्ट्रोलॉजी चीजों से बहुत ही अधिक जुड़ाव है जिसकी वजह से मैं डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ आध्यात्मिक और एस्ट्रोलॉजी पर कंटेंट राइटिंग करता हूं, मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का वर्क कर रहा हूं और पिछले 3 महीने से bhaktisanchar.com वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग और एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं।
4 thoughts on “चट मंगनी पट विवाह के उपाय, शीघ्र विवाह के लिए करें यह उपाय”