Anant Chaturdashi 2025 Date : अनंत चतुर्दशी कब है, नोट कीजिए डेट टाइम और पूजा विधि

Anant Chaturdashi 2025 Date : हमारे सनातन धर्म में भगवान शिव जी को समर्पित अनंत चतुर्दशी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इतना ही नहीं अनंत चतुर्दशी पर्व ( Anant Chaturdashi 2025 ) भगवान गणेश उत्सव के समापन के रूप में भी मनाया जाता है यानी इस दिन भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाता है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी कब है ( Anant Chaturdashi 2025 Date ) , जानते हैं।

अनंत चतुर्दशी कब है ( Anant Chaturdashi 2025 Date )

वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को रात्रि 3:12 पर होगी और इसका समापन अगले दिन 7 सितंबर को रात्रि 1:41 पर होगा, उदया तिथि के हिसाब से अनंत चतुर्दशी पाव 6 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा।

अनंत चतुर्दशी पूजा समय

अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 6 सितंबर 2025 को प्रातः काल 5:21 मिनट से लेकर 7 सितंबर को रात्रि 1:41 तक रहेगा, सभी भक्त लोग अपनी सुविधा अनुसार भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और शेषनाग की पूजा कर सकते हैं। जो लोग गणेश महोत्सव मनाते हैं वह इस टाइम भगवान गणेश जी की पूजा करके गणेश विसर्जन कर सकते हैं।

Also Read : राधा अष्टमी के दिन इस तरह करें व्रत, जानिए व्रत विधि, मिलेगी सुख समृद्धि

आनंद चतुर्दशी शुभ योग

ज्योतिष आचार्य के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन रवि योग और सुकर्मा योग का संजोग बन रहा है, इसके साथी साथ इस दिन घनिष्ठ और शतभिषा नक्षत्र का योग बन रहा है। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा से सभी कासन का नाश होगा और जिंदगी में सुखों की प्राप्ति होगी।

अनंत चतुर्दशी महत्व

हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी पर्व का बहुत विशेष महत्व है, यह पर्व भगवान विष्णु जी को समर्पित है इसके अलावा 10 दिन चलने वाले गणेश उत्सव के समापन के रूप में भी मनाया जाता है। भगवान जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है और भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है इसलिए इस दिन को गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है।

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि ( Anant Chaturdashi Pooja Vidhi )

  • अनंत चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने।
  • इसके बाद आप भगवान विष्णु जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • अब आपको पूजा स्थल पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित करनी है।
  • अब आप एक कलश में जल भर कर रखें।
  • अब आप भगवान विष्णु जी को पीले फूल चंदन अक्षत धूप और दीप अर्पित करें।
  • इसके बाद आप विष्णु जी के मंत्रो का जाप करें और आरती करें।

नोट – अगर आप गणेश उत्सव मनाते हैं तो आप इस दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी की पूजा करें और उसके बाद गणेश विसर्जन करें।

अनंत चतुर्दशी पूजन मंत्र

1 – शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम।
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।

लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम।

2- दन्ताभये चक्रवरौ दधानं, कराग्रगं स्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि पुत्र्या-लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे॥

3- ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

4- ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

अनंत चतुर्दशी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ?

अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान गणेश जी महोत्सव के विसर्जन के रूप में मनाया जाता है और इसके अलावा एक दिन भगवान विष्णु जी माता लक्ष्मी और शेषनाथ की पूजा की जाती है।

अनंत चतुर्दशी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए ?

अनंत चतुर्दशी के दिन तनिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए, इस दिन लहसुन प्याज नमक का सेवन करना वर्जित है।

अनंत चतुर्दशी पर हमें क्या करना चाहिए ?

आनंद चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और शेषनाग की पूजा करनी चाहिए इसके अलावा भगवान गणेश जी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद विसर्जन करना चाहिए।

1 thought on “Anant Chaturdashi 2025 Date : अनंत चतुर्दशी कब है, नोट कीजिए डेट टाइम और पूजा विधि”

Leave a Comment

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय