Chham Chham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics : “वीर हनुमाना अति बलवाना” भगवान बजरंगबली का एक ऐसा अद्भुत और चमत्कारिक भजन है जिसके सुनने से और भजन गाने से आपके अंदर अपार शक्ति और साहस की अनुभूति होती है। “वीर हनुमाना अति बलवाना” गाने से आपको अपार ऊर्जा की अनुभूति होती है और आप कठिन से कठिन कार्यों को करने के लिए आपको नई ऊर्जा की प्राप्ति होती है। “वीर हनुमाना अति बलवाना” ( Veer Hanumana Ati Balwana ) एक भजन नहीं है बल्कि भगवान हनुमान जी की शक्तियां और उनके पराक्रम की एक गाथा है जो हमें नई ऊर्जा से प्रेरित करता है।
वीर हनुमाना अति बलवाना ( Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics ) भजन में हनुमान जी की अद्भुत बाल वीरता और उनके पराक्रम के बारे में बताया गया है। यह भजन खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत ही अधिक उपयोगी है जो हनुमान जी की पूजा करते हैं और अपनी जिंदगी की सभी समस्याओं से पार पाना चाहते हैं। अगर आपके अंदर विश्वास है और कुछ नया करने का लक्ष्य तो आप प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें और “वीर हनुमाना अति बलवाना लिरिक्स” ( Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics ) भजन का गायन करें और आप खुद इसकी शक्ति को महसूस करेंगे।

Chham Chham Nache Dekho Veer Hanumana Lyrics / Veer Hanumana Ati Balwana Lyrics / वीर हनुमाना अति बलवाना लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
ना कोई सांगी, हांत की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
यह भी पढ़ें – हनुमान जी के 108 नाम जप करने से पूरे होगी सभी मनोकामनाएं