Diwali Puja Time : नोट कीजिए दिवाली पूजा टाइम, मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त

Diwali Puja Time : हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली पाव प्रत्येक वर्ष कार्तिक अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। इस बार अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है और इस दिन 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन पूजा करने से मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है।

दिवाली केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली के दिन सभी लोग संध्या काल में दीपक जलते हैं और दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाते हैं। दिवाली यानी अमावस्या तिथि के दिन शुभ मुहूर्त पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस बार दिवाली पूजा टाइम का शुभ मुहूर्त क्या है ( Diwali Puja Time ) तो आपके यहां पर पूरी इनफार्मेशन मिलेगी। आपके यहां पर दिवाली पूजा टाइम, दिवाली पूजा मुहूर्त, Diwali Puja Time जुड़ी ज्योतिष के द्वारा पूरी सटीक जानकारी मिलेगी।

दिवाली 2025 डेट और टाइम

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मां की अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:44 पर होगी और इसका समापन 21 अक्टूबर को 5:34 पर होगी। क्योंकि अमावस्या तिथि के दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है इस वजह से दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें – 19 या 20 अक्टूबर कब मनाई जाएगी छोटी दिवाली, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त ( Diwali Puja Time )

दिवाली पूजा संध्या काल में की जाती है, दिवाली पूजा का शुभ समय संध्या काल 7:08 से लेकर 8:18 तक है वही प्रदोष काल में पूजा का शुभ समय 5:46 से लेकर 8:18 तक है, वृषभ कॉल पूजा शुभ मुहूर्त 7:08 से लेकर 9:38 तक है वही निष्ठा कल में देवी मां लक्ष्मी पूजा का समय रात्रि 11:41 से लेकर 12:31 तक है।

नोट – आप सभी लोग दिवाली के दिन 7:08 से लेकर 8:18 के बीच मां लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं यही पूजा का शुभ मुहूर्त है

हिंदू पंचांग शुभ मुहूर्त

  • सूर्योदय सुबह 6:25 पर
  • सूर्यास्त शाम 5:46 पर
  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:44 से 5:34 तक
  • विजय मुहूर्त दोपहर 1:59 से लेकर 2:45 तक
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 5:46 से लेकर 6:12 तक
  • निशिता मुहूर्त रात्रि 11:41 से लेकर 12:31 तक

Leave a Comment

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय