Ganesh Visarjan Date 2025 : पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। गणेश महोत्सव के रूप में सभी जगह भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है और पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ की जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होता है और इसका समापन आनंद चतुर्दशी के दिन होता है। सभी लोग गणपति को केवल मंदिर में नहीं बल्कि अपने घरों में स्थापित करके पूजा पाठ करते हैं।
गणेश महोत्सव के रूप में मनाया जाने वाले गणेश चतुर्थी पर्व मे गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा स्थापित करने के बाद गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan ) किया जाता है यानि भगवान गणेश जी को विदा किया जाता है। अगर आपने अपने घर या मंदिर में भगवान गणेश जी को स्थापित किया है और आप जानना चाहते हैं कि गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan Date 2025 ) कब किया जाएगा इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan Date 2025 )
हिंदू शास्त्र के अनुसार आप गणेश चतुर्थी के रूप में गणेश जी को स्थापित करने के बाद और विसर्जन करने के लिए सभी भक्त लोग अपनी श्रद्धा के हिसाब से डेढ़ दिन 3,दिन, 5 दिन, और 7 दिन बाद विसर्जन करते हैं।
डेढ़ दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त – 28 अगस्त 2025
दोपहर मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 12:22 बजे – 03:35 बजे तक
संध्याकाल मुहूर्त (शुभ): 05:11 बजे – 06:47 बजे तक
संध्याकाल मुहूर्त (अमृत, चर): 06:47 बजे – 09:35 बजे तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ): 12:22 बजे – 01:46 बजे तक
Also Read : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें इस प्रभावी मंत्र का जाप, कभी नहीं होगी धन की कमी
तीसरे दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 29 अगस्त 2025
सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 05:58 बजे – 10:46 बजे तक
दोपहर मुहूर्त (शुभ): 12:22 बजे – 01:58 बजे तक
संध्याकाल मुहूर्त (चर): 05:10 बजे – 06:46 बजे तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ): 09:34 बजे – 10:58 बजे तक
पांचवें दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 31 अगस्त 2025
सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 07:34 बजे – 12:21 बजे तक
दोपहर मुहूर्त (शुभ): 01:57 बजे – 03:32 बजे तक
संध्याकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 06:44 बजे – 10:57 बजे तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ): 01:46 बजे – 03:10 बजे तक
सातवें दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 2 सितंबर 2025
सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 09:10 बजे – 01:56 बजे तक
दोपहर मुहूर्त (शुभ): 03:31 बजे – 05:06 बजे तक
संध्याकाल मुहूर्त (लाभ): 08:06 बजे – 09:31 बजे तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 10:56 बजे – 03:10 बजे तक
अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन – 6 सितंबर 2025
चतुर्दशी प्रारंभ: 6 सितंबर, सुबह 03:12 बजे
चतुर्दशी समाप्त: 7 सितंबर, सुबह 01:41 बजे
विसर्जन मुहूर्त
सुबह (शुभ): 07:36 बजे – 09:10 बजे तक
दोपहर (चर, लाभ, अमृत): 12:19 बजे – 05:02 बजे तक
संध्याकाल (लाभ): 06:37 बजे – 08:02 बजे तक
रात्रि (शुभ, अमृत, चर): 09:28 बजे – 01:45 बजे तक
भोर का मुहूर्त (लाभ): 7 सितंबर, 04:36 बजे – 06:02 बजे तक
मैं अक्षय पाटील मुंबई का रहने वाला हूं, मैं मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, मुझे आध्यात्मिक एस्ट्रोलॉजी चीजों से बहुत ही अधिक जुड़ाव है जिसकी वजह से मैं डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ आध्यात्मिक और एस्ट्रोलॉजी पर कंटेंट राइटिंग करता हूं, मैं पिछले दो वर्षों से कंटेंट राइटिंग का वर्क कर रहा हूं और पिछले 3 महीने से bhaktisanchar.com वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग और एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं।
1 thought on “Ganesh Visarjan Date 2025 : गणपति विसर्जन कब है, नोट कीजिए गणेश विसर्जन तिथियाँ और शुभ मुहूर्त”