Hanuman Ji Ke 12 Naam – क्यों प्रभावशाली होते हैं हनुमान जी के 12 नाम ?, जानिए हनुमान जी के 12 नाम का प्रभाव

Hanuman Ji Ke 12 Naam : भगवान हनुमान जी की कृपा से आप आप अपने जीवन के कठिन से कठिन समस्याओं से बाहर निकाल सकते हैं। अगर व्यक्ति पूरे भक्ति भाव और पूरी श्रद्धा के साथ भगवान हनुमान जी की पूजा करता है हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो हनुमान जी की कृपा से उसे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और जीवन की सभी कठिनाइयों समाप्त होती हैं। अगर आपको हनुमान चालीसा पढ़ने में समस्या होती है तो आप केवल हनुमान जी के 12 नाम ( Hanuman Ji Ke 12 Naam ) का जाप करके हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।

हनुमान जी के 12 नाम ( Hanuman Ji Ke 12 Naam ) में इतना प्रभाव होता है कि आप दुनिया की किसी भी ताकत से लड़ सकते हैं और अपने जीवन की सभी कठिन से कठिन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। अगर आपके पास हनुमान जी की पूजा करने के लिए समय नहीं है या आपको पूजा पाठ में समस्या होती है तो आप केवल हनुमान जी के 12 नाम ( Hanuman Ji Ke 12 Naam ) का उच्चारण करके दुनिया की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं हनुमान जी के 12 नाम के बारे में और प्रभाव के बारे में –

हनुमान जी के 12 नाम – Hanuman Ji Ke 12 Naam

हनुमान जी के बहुत सारे नाम है लेकिन आनंद रामायण में हनुमान जी के 12 नाम बताए गए हैं जो की बहुत ही प्रभावशाली और चमत्कारिक है। हनुमान जी के 12 नाम के हर नाम की अलग-अलग महिमा है और अलग-अलग प्रयोग भी किया किया जाता है, अगर कोई साधन हनुमान जी के 12 नाम का संयुक्त रूप से उच्चारण करता है तो इसके विशेष लाभ होते हैं।

  1. श्री हनुमते नमः
  2. श्री अंजनिसुताय नमः
  3. श्री वायुपुत्राय नमः
  4. श्री महाबलाय नमः
  5. श्री रामेष्टाय नमः
  6. श्री फाल्गुण सखाये नमः
  7. श्री पिंगाक्षे नमः
  8. श्री अमितविक्रमे नमः
  9. श्री उदधि क्रमणे नमः
  10. श्री सीता शोक विनाशने नमः
  11. श्री लक्ष्मण प्राणदात्रे नमः
  12. श्री दशग्रीव दर्पहा नमः

क्यों प्रभावशाली होते हैं हनुमान जी के 12 नाम ?

हनुमान जी के 12 नाम क्यों प्रभावशाली होते हैं, इसके बारे में जानते हैं, कलयुग में हनुमान जी सभी देवताओं में सबसे अधिक श्रेष्ठ और प्रभावशाली माने जाते हैं। हमारे ग्रंथो में कहा गया है कि हनुमान जी चिरंजीवी है और आज भी इस कलयुग में हनुमान जी जीवित हैं। हनुमान जी को अपनी अद्भुत और कठोर तपस्या भक्ति के कारण इनका अष्टसिद्धि और नवविधि का वरदान माता सीता जी से मिला हुआ है।

हनुमान जी को मिले इस वरदान और भगवान श्री राम की वजह से अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम है। यही वजह है कि कोई भी व्यक्ति पूरे सच्ची भक्ति भाव के साथ हनुमान जी की छोटी सी छोटी पूजा भी करता है तो उसे व्यक्ति के ऊपर हनुमान जी की कृपा बरसती है और हनुमान जी अपने भक्त की सभी दुख संकट कष्ट समाप्त करते हैं। हनुमान जी के पूजा करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आप सबसे छोटा और आसान केवल हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करके हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

नोट – अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करने में असमर्थ है कि नहीं करण की वजह से हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकता है तो वह व्यक्ति हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करके हनुमान जी को प्रसन्न कर सकता है, हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे प्रभावशाली और अचूक उपाय है।

Hanuman Chalisa In Hindi Words – असली हनुमान चालीसा पाठ हिंदी में

हनुमान जी के 12 नाम स्मरण करने के लाभ

  • अंजनी पुत्र बजरंगबली की 11 नाम स्मरण करने से चारों दिशाओं आकाश पाताल से रक्षा होती है।
  • अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन 11 बार अंजनी पुत्र हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करता है तो व्यक्ति के उम्र में वृद्धि होती है।
  • हनुमान जी के 12 नाम स्मरण करने से व्यक्ति को समस्त संस्कारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  • अगर आप दोपहर में हनुमान जी के यह 12 नाम स्मरण करते हैं तो आप धनवान होते हैं, धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
  • अगर आप रात्रि में सोने से पहले हनुमान जी के इन नाम का स्मरण करते हैं तो इससे विरोधी परास्त होते हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
  • अंजनी पुत्र बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से व्यक्ति को दीर्घायु प्राप्त होती है।
  • बजरंगबली के 12 नाम ईश्वर करने से हनुमान जी की कृपा से जीवन में आने वाली सभी दुख तकलीफ समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
  • अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करता है तो व्यक्ति के ऊपर हरदम हनुमान जी का कृपा रहती है जिसकी वजह से हनुमान जी खुद उस व्यक्ति की सभी समस्याओं और आने वाली मुसीबत से रक्षा करते हैं।

हनुमान जी के 12 नाम जाप नियम

  • आप प्रातः काल में सुबह उठकर हनुमान जी के 12 नाम का जाप कर सकते हैं।
  • रात्रि में सोने के पहले हनुमान जी के 12 नाम का जाप कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी भी नए कार्य को आरंभ करने जा रहे हैं तो उसके पहले हनुमान जी के 12 नाम पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप कोई यात्रा करने जा रहे तो उसके पहले आप हनुमान जी के 12 नाम का जाप कर सकते हैं।
  • पीले कागज में आप काले रंग से हनुमान जी के प्रत्येक नाम को लिखकर आप घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थल पर लगाने से शुभ प्रभाव मिलता है।
  • शुभ मुहूर्त यानी मंगलवार के दिन आप भोजपत्र में अष्टगंध से हनुमान जी के 12 नाम लिखकर लॉकेट की तरह अपने गले में धारण कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

हनुमान जी के 12 नाम कितनी बार लेने चाहिए?

हनुमान जी के 12 नाम नौ बार लेनी चाहिए।

हनुमान जी के 12 नाम लेने से क्या लाभ होता है?

हनुमान जी के 12 नाम लेने से दीर्घायु धन प्राप्ति पारिवारिक सुख शत्रुओं पर विजय प्राप्त होता है।

हनुमान जी के नाम का जाप कब करना चाहिए ?

हनुमान जी के नाम का जब सुबह दोपहर या फिर रात्रि में सोने से पहले करना चाहिए।

कौन सा हनुमान नाम सबसे शक्तिशाली है ?

हनुमान जी के 12 नाम सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली है।

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय