हनुमान जी के टोटके : कलयुग में जो भी भक्त भगवान हनुमान जी की शरण में जाता है और पूरी सच्चे भक्ति भाव के साथ हनुमान जी की पूजा करता है, उसे भक्ति जिंदगी में कभी भी समस्याएं नहीं आती है। अगर आप अपनी जिंदगी में हर तरफ से हताश हो चुके हैं, आपकी किस्मत साथ नहीं देती है, आर्थिक समस्या बनी रहती है, बने हुए काम बिगड़ जाते हैं, आपको एक बार हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए, यानी कि आपको सच्चे भक्ति भाव के साथ हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी समस्याओं से ग्रसित है और आप इन समस्याओं का सारा पाना चाहते हैं तो वह हमारे हिंदू शास्त्रों में हनुमान जी के टोटके ( Hanuman Ji Ke Totke ) से जुड़े कुछ जानकारियां दी गई है इनको अपनाकर आप अपनी जिंदगी की किस्मत एकदम के बदल सकते हैं। अगर आप हर तरफ से निराश हो चुके हैं, आप सच्चे भक्ति भाव के साथ हनुमान जी की पूजा कीजिए और इसके अलावा आप हनुमान जी के टोटके ( Hanuman Ji Ke Totke ) जरूर अपनाएं और उनके चमत्कार देखें।
हनुमान जी के टोटके ( Hanuman Ji Ke Totke )
हमारे हिंदू शास्त्रों में बहुत सारे टोटके बताए गए हैं जो आपके लिए रामबाण की तरह काम करते हैं, आपके लिए यहां पर आर्थिक स्थिति आर्थिक समस्याओं के साथ-साथ दूसरी समस्याओं की निजात पाने के लिए हनुमान जी के टोटके से जुड़ी कुछ चमत्कारी उपाय बताएंगे –
आर्थिक समस्याओं से निजात के लिए हनुमान जी के टोटके
अगर आपकी किस्मत साथ नहीं देती है, व्यापार में नुकसान होता है, बार-बार नौकरी छूट जाती है, मेहनत करने के बावजूद आप किस्मत साथ नहीं देती है, आप मंगलवार के दिन एक नारियल लीजिए, नारियल पर कामिया सिंदूर, मौली, अक्षत हनुमान जी की पूजा करने के बाद हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें, ऐसा कुछ मंगलवार करने के बाद आपको चमत्कारिक फायदे देखने को मिलेंगे।
आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा करें और उसके बाद आप हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें, आप किस टोटके को लगातार प्रत्येक मंगलवार को करें और आने वाले समय में आप इसके चमत्कारी फायदे देखकर खुद आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
Also Read : गुरुवार के दिन करें हल्दी की यह सरल टोटके, जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसे की कमी, मिलेगी सुख समृद्धि और शांति
घर में सुख समृद्धि के लिए हनुमान जी के टोटके
अगर आपके घर पर हर दम अशांति रहती है, घर परिवार के सदस्यों में हरदम क्लेश बना रहता है, आप प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर पूजा करें और आपको लगातार 21 मंगलवार को हनुमान जी को गुड और चना अर्पित करें, साथी आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, इस उपाय को करने से आपके घर में सुख समृद्धि और शांति आएगी।
गंभीर रोग से निजात पाने के लिए हनुमान जी के टोटके
अगर आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और आपके उपचार करने के बाद भी आपको आराम नहीं मिल रहा है तो आप मंगलवार के दिन एक पत्र में जल लेकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान बाहुक का पाठ करें, इसके बाद पाठ कंप्लीट होने से बाद आप जल को ग्रहण करें, इस उपाय को आपको लगातार 21 मंगलवार करना है, इस उपाय को करने से आप देखेंगे कि आपकी बीमारी में धीरे-धीरे आराम मिलना शुरू हो जाएगा।
1 thought on “हनुमान जी के टोटके : हनुमान जी के इन टोटके से चमकेगी किस्मत, हर तरफ से मिलेगी सुख-समृद्धि धन दौलत”