Kamika Ekadashi 2025 : जुलाई में कामिका एकादशी कब है? इस उपाय से खुलेगा सोया भाग्य, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व – हिंदू पुराणों के अनुसार सावन महीने में पड़ने वाली एकादशी व्रत का महत्व दूसरी एकादशी की अपेक्षा बहुत अधिक बढ़ जाता है। सावन महीने में भोलेनाथ के साथ-साथ एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु जी की पूजा करने से पूजा का दो गुना फल मिलता है। अगर आपकी जिंदगी में दुख तकलीफ कष्ट है और आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो आप सावन महीने में पड़ने वाली कामिका एकादशी व्रत ( Kamika Ekadashi 2025 ) जरूर रखें।
कामिका एकादशी ( Kamika Ekadashi ) भगवान श्री हरि विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी और मैन तुलसी जी की पूजा की जाती है। हिंदू पुराणों में बताया गया है कि इस दिन व्रत रखने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। एकादशी व्रत रखने से मनुष्य की जिंदगी में सुख शांति समृद्धि आती है। अगर आपको नहीं मालूम सावन महीने में कामिका एकादशी व्रत कब है, आपके यहां पर सटीक जानकारी पंडित ज्योतिष आचार्य के द्वारा प्रोवाइड की जाएगी।
कामिका एकादशी व्रत ( Kamika Ekadashi 2025 )
कामिका एकादशी व्रत सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन महीने में एकादशी तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को दोपहर 12:12 पर होगी और इसका समापन अगले दिन 21 जुलाई को सुबह 9:38 पर होगा। इस हिसाब से कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई 2025 को रखा जाएगा।
कामिका एकादशी व्रत पूजा शुभ मुहूर्त
कामिका एकादशी पूजा का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:14 से लेकर 4:55 तक
कामिका एकादशी व्रत पूजा का विजय मुहूर्त दोपहर 2:44 से लेकर 3:39 तक
कामिका एकादशी व्रत पूजा का गोधूलि मुहूर्त संध्या काल 7:17 से लेकर 7:38 तक
कामिका एकादशी व्रत पूजा का निशिता शुभ मुहूर्त रात्रि 12:07 लेकर 12:48 तक
Also Read : पुत्रदा एकादशी कब है और क्यों मनाई जाती है जानिए महत्व, नोट कीजिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त
कामिका एकादशी का महत्व
हिंदू धर्म में कामिका एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। कामिका एकादशी के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री हरि की पूजा करने से और व्रत रखने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर होती हैं और श्री हरि नारायण का आशीर्वाद मिलता है। काम का एकादशी व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ-साथ पापों का नाश होता है मौज की प्राप्ति होती है संतान प्राप्त होती है और जिंदगी में सुख समृद्धि आती है।
कामिका एकादशी के दिन जरूर करे ये दान, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
हिंदू पुराणों के अनुसार एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व माना गया है। अगर आप एकादशी के दिन कुछ चीजों का दान करते हैं तो इसका आपको कई गुना फल मिलता है और आपकी जिंदगी की सभी समस्याएं दूर होती हैं और इसके अलावा आपके सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
- कनिका एकादशी के दिन आप जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान जरूर करें, आप गरीब लोगों को गेहूं चावल दाल का दान कर सकते हैं इससे आपकी जिंदगी में बरकत आएगी।
- एकादशी के दिन आप भूखे लोगों को भोजन जरूर कराये, एकादशी के दिन भूखे लोगों को भोजन करने से आपको कई गुना पुण्य मिलता है।
- कामिका एकादशी व्रत के दिन आप पूजा करने के बाद जरूर लोगों को वस्त्रों का दान करें। आप जरूर के हिसाब से लोगों को कपड़े धोती या चादर का दान जरूर करना चाहिए।
- काम का एकादशी व्रत के दिन आप गरीब लोगों को जूते चप्पल का दान करें ऐसा दान करना बहुत शुभ माना जाता है और आपकी जिंदगी की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
- एकादशी व्रत के दिन आप गरीब लोगों को गुड और तिल का दान जरूर करें, एकादशी व्रत के दिन आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जिंदगी में सुख समृद्धि आती है।
1 thought on “Kamika Ekadashi 2025 : जुलाई में कामिका एकादशी कब है? इस उपाय से खुलेगा सोया भाग्य, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व”