कन्या के विवाह के लिए उपाय : कन्या के शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय, विवाह में हो रही सभी अड़चन होगी दूर

कन्या के विवाह के लिए उपाय : कन्या के शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय, विवाह में हो रही सभी अड़चन होगी दूर – अगर आप अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान हो रहे हैं, बेटी के शादी में विलंब हो रहा है, बेटी के विवाह करने में कई सारी अड़चन आती है या फिर आप बेटी के विवाह के लिए बहुत दिनों से परेशान है और बेटी का रिश्ता कहीं तय नहीं हो पा रहा है। आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आपके यहां पर बड़े-बड़े पंडित विद्वान और ज्योतिष आचार्य के अनुसार “कन्या के विवाह के लिए उपाय” बताएं उनके बारे में जानेंगे।

अगर आपकी बेटी पढ़ी लिखी, सुंदर, सुशील है, फिर भी आपकी बेटी के लिए योग्य लड़का नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में सभी माता-पीताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय होता है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं की रिश्ते ऊपर बनकर आते हैं। कभी-कभी कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही न होने की वजह से बेटियों का रिश्ता लेट होता है। ऐसी स्थिति में हम आपको कन्या का विवाह के लिए उपाय बताएंगे जो बहुत ही कारगर है। अगर इन उपायों को माता-पिता या बेटी करती है तो जल्दी से रिश्ता तय हो जाता है और अच्छा योग्य वर मिलता है।

कन्या के विवाह के लिए उपाय

आपको हम यहां पर बड़े-बड़े ज्योतिषी और पंडित विद्वान के द्वारा बताए गए कन्या के विवाह के लिए उपाय बताएंगे। अगर आप नीचे बताए गए उपाय को फॉलो करते हैं आपकी कन्या के लिए शीघ्र योग्य वर मिलता है, कन्या का विवाह होता हूं।

  • कन्या के विवाह के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर है, स्कंद पुराण के अनुसार जिस बेटी का विवाह नहीं होता है। उस बेटी को शमी वृक्ष के नीचे बैठाकर शमी वृक्ष जड़ की मिट्टी को लेकर माथे का तिलक करें, इसके बाद हल्दी लेकर बेटी के हाथों में हल्दी लगाई और इस हल्दी का छाप पेड़ पर दोनों हाथों से लगाए। ऐसा करने से कुछ महीनो के अंदर ही कन्या के लिए योग्य वर की तलाश खत्म होती है और कन्या का शीघ्र विवाह होता है।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार जिस कन्या का विवाह नहीं होता है, उस कन्या को किसी भी पंचमी के दिन आम पेड़ के पत्ते लेने हैं, एक आम के पत्ते पर एक हल्दी से और एक सिंदूर से स्वास्तिक चिन्ह बनाना है। हल्दी के स्वास्तिक पर कंकू के चावल और सिंदूर के स्वास्तिक पर हल्दी के चावल रखना है। अब आप इस आम पत्ते को जिस कन्या का विवाह नहीं होता है, उसका नाम और गोत्र बोलकर बेटी के हाथो से नीम के पेड़ के नीचे रखवा दिया जाता है। यह उपाय करने से मात्र 6 महीने के अंदर बेटी का विवाह हो जाता है।
  • अविवाहित बेटियों के लिए या फिर इन बेटियों की शादी में विलंब हो रहा है उन बेटियों के लिए बृहस्पतिवार का व्रत बहुत महत्व रखता है। अविवाहित बेटियों को बृहस्पतिवार का व्रत जरूर रखना चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पतिवार वार व्रत कथा का श्रवण पाठ जरूर करें। पूजा पाठ करने के बाद आप बृहस्पतिवार मंत्र का जब 11 बार करें। यह प्रक्रिया बेटियों को तब तक करनी है जब तक बेटियों की शादी नहीं हो जाती है जब बेटी की शादी तय हो जाए तो शादी के कुछ दिन पहले इसका समापन जरूर करें।
  • जिन बेटियों की शादी में अड़चन आ रही है और शादी किसी न किसी वजह से टूट जाती है। बेटियों को प्रत्येक सोमवार को शिव जी का व्रत रखें और इस दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव जी की पूजा करें। आप इस दिन शिवलिंग का जल अभिषेक करें और साथ में सभी पूजा सामग्री के साथ सच्चे मन और श्रद्धा के साथ पूजा करें। ऐसा करने से कुछ महीनो में बेटी का विवाह हो जाता है।
  • अगर किसी बहन बेटी की शादी नहीं हो रही है, यह शादी में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है। आप सभी बहन बेटियों के लिए कुछ दिनों के बाद सावन महीना आने वाला है। सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव जी का व्रत रखें और गंगा स्नान करने के बाद शिवलिंग का जलभिषेक करें और पूरे विधि विधान के साथ पूजा करें। ऐसा करने से 6 से 7 महीने के अंदर बेटी के विवाह के लिए योग्य वर मिलता है और बेटी का शीघ्र विवाह होता है।

Also Read – शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय : सिर्फ 7 दिन में धन प्राप्ति का मंत्र,ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत।

निष्कर्ष ( Conclusion )

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कन्या के विवाह के लिए उपाय के बारे में जानकारी दी गई है। यहां पर कन्या के विवाह के लिए उपाय से जो जानकारी दी गई है वह सभी जानकारी बड़े-बड़े महा विद्वान पंडित के द्वारा बताई गई है। इन उपायों का विवरण स्कंद पुराण के साथ-साथ दूसरे पुराणों में भी उपलब्ध। अगर आपकी बहन बेटी की शादी में कोई समस्या आ रही है तो आप ऊपर बताए गए कोई भी उपाय जरूर करें।

 

1 thought on “कन्या के विवाह के लिए उपाय : कन्या के शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय, विवाह में हो रही सभी अड़चन होगी दूर”

Leave a Comment