Kanya Pujan 2025 Date : शारदीय नवरात्रि, 2025 की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हो चुकी है, इस बार शारदीय नवरात्रि 9 दिन न होकर बल्कि 10 दिन की पड़ रही है इस लिय लोगों के मन में कन्या पूजन डेट ( Kanya Pujan 2025 Date ) को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। कन्या पूजन अष्टमी तिथि और नवमी तिथि के दिन किया जाता है, इस बार सारथी नवरात्रि में अष्टमी तिथि और नवमी तिथि किस दिन पड़ेगी इसको लेकर हम पंडित अरविंद तिवारी के द्वारा बताए गए सही कन्या पूजन तिथि के बारे में जानेंगे।
नवरात्रि के पूजा कन्या पूजन ( Kanya Pujan ) के बिना अधूरी मानी जाती है। नवरात्रि के अष्टमी तिथि और नवमी तिथि के दिन छोटी कन्याओं को मां दुर्गा जी का रूप मानकर पूजा की जाती है और भोजन कराया जाता है और साथ में दक्षिण दिया जाता है। जो भक्त लोग नवरात्रि में कलश स्थापना करते हैं और व्रत रखते हैं उनकी पूजा कन्या पूजा के बिना अधूरी रहती है। आईए जानते हैं कन्या पूजा कब है ( Kanya Pujan 2025 Date ) कन्या पूजा विधि और कन्या पूजा महत्व से जुड़ी आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
कन्या पूजा कब है ( Kanya Pujan 2025 Date )
हिंदू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 सितंबर को दोपहर 4:31 पर हो रही है और इसका समापन 30 सितंबर को शाम 6:06 पर हो रहा है इसलिए अष्टमी तिथि 30 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी और वहीं इसके अगले दिन यानी की 1 अक्टूबर को महानवमी तिथि मनाई जाएगी। कन्या पूजन 30 सितंबर 2025 और 1 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
कन्या पूजन का महत्व ( Important Of Kanya Pujan )
हिंदू धर्म में कन्या पूजन का बहुत ही विशेष महत्व है, कन्या पूजन नवरात्रि के अष्टमी तिथि और नवमी तिथि के दिन की जाती है। हिंदू शास्त्रों में बताया गया है की छोटी कन्याओं को स्वयं मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है इसलिए अष्टमी और नवमी तिथि के दिन 9 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा की जाती है और भोजन कराया जाता है। कन्या पूजन करने के बाद ही आपके नवरात्रि पूजा और व्रत का पूरा फल मिलता है। कन्या पूजन करने से आपके घर में सुख समृद्धि शांति आती है और आप पर हरदम मां दुर्गा जी की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें – नवरात्रि पांचवें दिन करें स्कंदमाता मंत्र का जाप, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
कन्या पूजन विधि
- कन्या पूजन के दिन सबसे पहले आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और उसके बाद साफ कपड़े पहनकर मंदिर की साफ सफाई करें ।
- अब आप कन्याओं को भोजन करने के लिए हलवा पुड़ी या फिर खीर पुड़ी तैयार करें।
- सभी तैयारी करने के बाद आप 1 वर्ष लेकर 9 वर्ष तक की कन्याओं को कन्या पूजन के लिए आमंत्रित करें।
- अब आप एक लोटा में जल लें और एक हाथ मे नया टावल लेकर सभी कन्याओं के चरण घुले।
- आप सभी कन्याओं को रोली का तिलक लगाए और भोजन अर्पित करें।
- कन्याओं को भोजन करने के बाद कन्याओं के चरण स्पर्श करें और उन्हें दक्षिणा भेट करें।
3 thoughts on “Kanya Pujan 2025 Date : शारदीय नवरात्रि कन्या पूजन कब है ? नोट कीजिए कन्या पूजन विधि, महत्व”