Lord Shiv Mantra : हिंदू धर्म में भगवान शिव जी को देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता है। महादेव की पूजा करने से और उनके मंत्र की जाप करने से व्यक्ति की जीवन में सुख शांति समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा मानसिक शांति और आध्यात्मिक जागरूकता प्राप्त होती है। शिव पुराण के अनुसार महादेव अपने भक्त से केवल थोड़ी सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं। अगर आप शिवजी की पूजा के साथ-साथ शिव मंत्र ( Lord Shiv Mantra ) का जाप करते हैं तो आप भगवान शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा से आप जिंदगी में सभी सफलताओं को प्राप्त कर सकते हैं।
शिव पुराण में बताया गया है कि शिव मंत्र ( Lord Shiv Mantra ) का जाप करके अपने अंदर नई ऊर्जा, आत्मबल की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। शिव मंत्र में कितनी ताकत होती है कि आपके ऊपर आए हुए सभी संकट मिट जाते हैं। आपके ऊपर हरदम शिवजी की छाया बनी रहती है जिसकी वजह से आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई मुसीबत नहीं आती है। हम आपको शिव जी के पांच सबसे पावरफुल शिव मंत्र ( Lord Shiv Mantra ) के साथ-साथ उनके अद्भुत प्रभाव के बारे में भी बताएंगे।
शिव मंत्र ( Lord Shiv Mantra )
शिव जी की उपासना करके आप अपनी जिंदगी में सुख शांति समृद्धि ला सकते हैं। अगर आप शिवजी की साधना के साथ-साथ मंत्र का जाप करते हैं तो इसका प्रभाव 4 से 5 गुना हो जाता है। आपके यहां पर हम तीन ऐसे शिव मंत्र ( Lord Shiv Mantra ) बताएंगे जिनका आप पूजा के साथ जाप करें। यह ऐसे पावरफुल शिव मंत्र है जिनका प्रभाव आपको खुद महसूस होगा –
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
शिव जी के इस मंत्र का जाप करने से आपको दीर्घायु की प्राप्ति होगी, प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से आपके ऊपर आने वाले सभी संकट जैसे की बीमारियां, अकाल मृत्यु, सड़क दुर्घटनाएं से सुरक्षा मिलेगी।
ॐ नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय मंत्र शिव जी का सबसे पवित्र और सबसे प्रभावशाली मंत्र है। यह मंत्र बहुत ही सरल है, आप किस मंत्र का जब किसी भी टाइम कर सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपके ऊपर शिवजी की हरदम कृपा बनी रहती है जिंदगी में सुख शांति आती है मन शांत रहता है नकारात्मक विचार दूर रहते हैं आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्त होती है और सभी प्रकार के संकट और बाधाये दूर होती हैं।
Also Read : धन प्राप्ति के लिए करें धनदायक शिव मंत्र का जाप, कभी नहीं होगी पैसे की कमी
रूद्र मंत्र
ॐ नमो भगवते रुद्राय
रूद्र मंत्र का जाप करने से शिव की कृपा प्राप्त होती है और आपके ऊपर चल रही सभी समस्याएं और कष्ट दूर होते हैं। आप कितनी बड़ी संकट यह समस्या में फंसे हो आप इस मंत्र का जाप करके उन सभी संकट और समस्याओं से निकाल सकते हैं।
भगवान शिव के 108 नाम जाप करे
ॐ महाकाल नमः
ॐ रुद्रनाथ नमः
ॐ भीमशंकर नमः
ॐ नटराज नमः
ॐ प्रलेयन्कार नमः
ॐ चंद्रमोली नमः
ॐ डमरूधारी नमः
ॐ चंद्रधारी नमः
ॐ भोलेनाथ नमः
ॐ कैलाश पति नमः
ॐ भूतनाथ नमः
ॐ नंदराज नमः
ॐ नन्दी की सवारी नमः
ॐ ज्योतिलिंग नमः
ॐ मलिकार्जुन नमः
ॐ भीमेश्वर नमः
ॐ विषधारी नमः
ॐ बम भोले नमः
ॐ विश्वनाथ नमः
ॐ अनादिदेव नमः
ॐ उमापति नमः
ॐ गोरापति नमः
ॐ गणपिता नमः
ॐ ओंकार स्वामी नमः
ॐ ओंकारेश्वर नमः
ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
ॐ भोले बाबा नमः
ॐ शिवजी नमः
ॐ शम्भु नमः
ॐ नीलकंठ नमः
ॐ महाकालेश्वर नमः
ॐ त्रिपुरारी नमः
ॐ त्रिलोकनाथ नमः
ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
ॐ बर्फानी बाबा नमः
ॐ लंकेश्वर नमः
ॐ अमरनाथ नमः
ॐ केदारनाथ नमः
ॐ मंगलेश्वर नमः
ॐ अर्धनारीश्वर नमः
ॐ नागार्जुन नमः
ॐ जटाधारी नमः
ॐ नीलेश्वर नमः
ॐ जगतपिता नमः
ॐ मृत्युन्जन नमः
ॐ नागधारी नमः
ॐ रामेश्वर नमः
ॐ गलसर्पमाला नमः
ॐ दीनानाथ नमः
ॐ सोमनाथ नमः
ॐ जोगी नमः
ॐ भंडारी बाबा नमः
ॐ बमलेहरी नमः
ॐ गोरीशंकर नमः
ॐ शिवाकांत नमः
ॐ महेश्वराए नमः
ॐ महेश नमः
ॐ संकटहारी नमः
ॐ महेश्वर नमः
ॐ रुंडमालाधारी नमः
ॐ जगपालनकर्ता नमः
ॐ पशुपति नमः
ॐ संगमेश्वर नमः
ॐ दक्षेश्वर नमः
ॐ घ्रेनश्वर नमः
ॐ मणिमहेश नमः
ॐ अनादी नमः
ॐ अमर नमः
ॐ आशुतोष महाराज नमः
ॐ विलवकेश्वर नमः
ॐ अचलेश्वर नमः
ॐ ओलोकानाथ नमः
ॐ आदिनाथ नमः
ॐ देवदेवेश्वर नमः
ॐ प्राणनाथ नमः
ॐ शिवम् नमः
ॐ महादानी नमः
ॐ शिवदानी नमः
ॐ अभयंकर नमः
ॐ पातालेश्वर नमः
ॐ धूधेश्वर नमः
ॐ सर्पधारी नमः
ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
ॐ हठ योगी नमः
ॐ विश्लेश्वर नमः
ॐ नागाधिराज नमः
ॐ सर्वेश्वर नमः
ॐ उमाकांत नमः
ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिकालदर्शी नमः
ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
ॐ महादेव नमः
ॐ गढ़शंकर नमः
ॐ मुक्तेश्वर नमः
ॐ नटेषर नमः
ॐ गिरजापति नमः
ॐ भद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिपुनाशक नमः
ॐ निर्जेश्वर नमः
ॐ किरातेश्वर नमः
ॐ जागेश्वर नमः
ॐ अबधूतपति नमः
ॐ भीलपति नमः
ॐ जितनाथ नमः
ॐ वृषेश्वर नमः
ॐ भूतेश्वर नमः
ॐ बैजूनाथ नमः
ॐ नागेश्वर नमः
प्रतिदिन आप शिवजी की पूजा करने के बाद और शिवलिंग में जल चढ़ाने के बाद शिव जी के 108 नाम का जाप करें। इन मंत्र का जाप करने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी व्यापार और करियर में सफलता मिलेगी। आपके ऊपर चल रहे सभी संकट खत्म होंगे। अगर आपकी इस मंत्र का जाप प्रदोष व्रत के दिन करते हैं तो आपको इसका दो गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।