Maa Kali Ko Kush Karne Ka Upaay

मां काली को खुश करने के उपाय:5 आसान और प्रभावी टोटका

मां काली को खुश करने के उपाय :हिंदू पौराणिक कथाओं और ग्रंथों में वर्णित तीन शक्तियों में से एक मां काली अपनी तीव्र शक्ति एवं आशीर्वाद के लिए जानी जाती है। मां काली को खुश करने से जीवन की कई परेशानियां जैसे आर्थिक तंगी, ग्रह कलेश, नकारात्मक ऊर्जा, रोग बीमारियां आदि संबंधित समस्याओं से निजात मिल सकती है। 

मां काली की कई अचूक टोटके जैसे काली मिर्च का उपाय, हल्दी की गांठ का उपाय, गुड़हल के फूल के उपाय, लौंग के टोटके, काली माता का बीज मंत्र का अचूक टोटका, नींबू का अचूक टोटका, दो मुंहे दीपक का अचूक टोटका, चने की दाल और दीपक का अचूक टोटका आदि संबंधित मां काली को खुश करने के मुख्य 5 अचूक टोटकों पर विस्तारित जानकारी प्राप्त करेंगे।

मां काली खुश करने के 5 आसान और प्रभावी टोटका

मां काली तीन शक्तियों में सबसे तीव्र एवं विध्वंसक शक्ति है और मां काली की पूजा अर्चना करने से जीवन की कई तरह की परेशानियां खासकर गृह क्लेश, बुरी नजर एवं रोगों जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।मां काली के वार्षिक उत्सव की बात की जाए तो हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और दिवाली से एक दिन पहले काली चौदस का पर्व मनाया जाता है जिस दिन विशेष रूप से मां काली की पूजा की जाती है। 

हालांकि पूरे वर्ष मां काली की विभिन्न तिथियां एवं दिनों पर आराधना की जाती है। काली माता की आराधना से शत्रुओं एवं बुरी नजर का खात्मा किया जा सकता है। 

ALSO READ THIS : गुप्त नवरात्रि में क्या खाना चाहिए अगर आप गुप्त नवरात्रि का व्रत रखना चाहते हैं  तो इसको पढ़िए। 

काली मिर्च के उपाय मां काली को करेगा प्रसन्न

मां काली को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम टोटका काली मिर्च का उपाय है। काली मिर्च का उपाय काली चौदस के दिन करना चाहिए जिसके लिए आपको काली मिर्च के 7 दाने लेकर अपने ऊपर से वारकर उन दोनों को चौराहे पर फेंक देना चाहिए। 

मां काली को प्रिय है हल्दी की गांठ

हल्दी की गांठ का अचूक टोटका भी मां काली को प्रसन्न करता है जिसके लिए आपको हल्दी को मां काली की मूर्ति पर अर्पित करना है और इस हल्दी को अब किसी लाल या काले कपड़े में डालकर इस कपड़े को गांठ लगा ले एवं इस कपड़े को बाएं हाथ की बाजू पर बांध लें। विशेष ध्यान रखें कि यह कपड़ा किसी की नजर में ना आए।

गुड़हल के फूल से होगी मां काली खुश

काली माता को प्रसन्न करने का एक अचूक उपाय एवं टोटका गुड़हल का फूल उपाय भी माना जाता है जिसके लिए आप काली चौदस के दिन मां काली को गुड़हल का फूल अर्पित कर सकते हैं जिसे सौभाग्य प्राप्त होने का आशीर्वाद मिलता होता है। 

लौंग के उपाय से मां काली देगी सुख समृद्धि का वरदान

काली माता को खुश करने के लिए लौंग का उपाय या टोटका बेहद कारगर माना जाता है क्योंकि मां काली को लौंग अर्पित करने से व्यक्ति के शरीर में मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा एवं शक्तियां नष्ट हो जाती है। 

काली मां के बीज मंत्र से होगा दुष्ट शक्ति का विनाश 

मां काली को विशेष रूप से प्रसन्न करने एवं दुश्मनों को नष्ट करने के लिए काली माता का बीज मंत्र का टोटका प्रयोग में लाया जाता है जिसके लिए आपको काली चौदस के दिन मां काली के बीज मंत्र “ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्लीं ह्लीं दक्षिणे कालिके क्रीं क्रीं हूं हूं ह्लीं ह्लीं स्वाहा” मंत्र का 108 बार जब करना चाहिए। 

मां काली को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए?

काली को विशेष रूप से प्रसन्न करने के लिए नींबू की माला का एक अचूक टोटका या उपाय बेहद ही करकर साबित होता है और इस टोटके को करने से घर से क्लेश एवं नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। 

 मां काली के नींबू के टोटके को प्रयोग में लाने के लिए 1001 नींबूओं की माला को तैयार करना है। यह नींबू की माला काली चौदस के दिन मां काली की मूर्तियां फोटो पर अर्पित करनी है। 

काली चौदस के दिन मां काली को खुश करने के लिए चना एवं गुड़ को जरूर अर्पित करना चाहिए क्योंकि काली माता के भोग का यह अहम हिस्सा माना जाता है। 

FAQ

  1) मां काली का दिन कौन सा होता है?   

मां काली की आराधना के लिए शनिवार और शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है।

 2) देवी को नींबू क्यों चढ़ाया जाता है?

दुष्ट शक्तियों और शत्रुओं पर विजय पाने के लिए तथा मां काली को प्रसन्न करने के लिए नींबू की माला चढ़ाई जाती है क्योंकि नींबू नकारात्मक ऊर्जा और दृष्टि शक्तियों को दूर करता है इसीलिए देवी काली को नींबू की माला चढ़ाई जाती है।

 3) काली माता का शक्तिशाली मंत्र क्या है? 

काली माता का सबसे शक्तिशाली मंत्र सप्तक्षरी काली मंत्र माना जाता है। सप्तक्षरी काली मंत्र “ॐ हूं ह्लीं हूं फट् स्वाहा” है। सप्तक्षरी काली मंत्र के जाप से न केवल मां काली को बल्कि भगवान शिव के भैरव रूप को भी प्रसन्न करता है जिससे बल एवं शक्ति की प्राप्ति होती है। 

निष्कर्ष :इस आर्टिकल में हमने मां काली को खुश करने के उपाय और अचूक टूट को से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है जिसे आप मां काली को प्रसन्न करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। हम उम्मीद करते है यह लेक आपको पसंद आया होगा,और माँ काली की आप सबको आशीर्वाद मिले। धन्यवाद।