मां काली को खुश करने के उपाय

मां काली को खुश करने के उपाय, मां काली को प्रसन्न कैसे करें

हिंदू धर्म में सभी लोग अपनी अपनी श्रद्धा के हिसाब से सभी देवी देवताओं की पूजा करते हैं। सभी देवी देवताओं की पूजा करने से सभी लोगों को अलग-अलग फल मिलता है। हिंदू धर्म में मां काली की पूजा का बहुत ही विशेष महत्व माना गया है। जो साधक सच्ची भक्ति भाव से मां काली की पूजा करता है, उस भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और उसकी जिंदगी में चली आ रही सभी कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है।

हिंदू धर्म में मां काली को मां सती के रौद्र रूप में जाना जाता है। मां काली को हरदम दुष्टों का नाश करते हुए देखा गया है, अगर आप किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, आप जिंदगी में परेशान हो चुके हैं। आपकी सभी समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो आप सभी भक्त एक बार मां काली जी की पूजा करके देखें। मां काली जी की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी आपकी सभी रोगों से छुटकारा मिलेगा और आपकी जिंदगी में चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। हम आपके यहां पर मां काली को खुश करने के उपाय  ( Maa Kali Ke Upay ) के बारे में जानकारी देंगे।

मां काली को खुश करने के उपाय

हम आपको मां काली को पसंद करने के कुछ कारगर उपाय के बारे में बताएंगे। आप अपनी जिंदगी से ऊब चुके हैं और आपकी समस्याएं आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो आप एक बार सच्चे मन और श्रद्धा के साथ नीचे बताए गए उपाय को फॉलो करें और आप खुद महसूस करेंगे कि इसका रिजल्ट आपको आपके सामने दिखेगा।

मां काली मंत्र का जाप करें

अगर आप जिंदगी में बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं और आपकी परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो आप मंगलवार को मां काली जी के मंदिर जाकर सच्चे मन से मां काली जी की पूजा करें और नीचे दिए गए मां काली मंत्र का जाप करें। आपकी जिंदगी में चली आ रही कठिन से कठिन कठिनाइयां धीरे-धीरे खत्म होगी इसके अलावा आपकी जो भी बीमारियां होंगी वह भी धीरे-धीरे सही होगी।

मां काली जी का मंत्र – ।। ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ।।

नोट : आप इस मंत्र को जाप रुद्राक्ष की माला के हिसाब से तीन बार करें।

गुड का भोग

हिंदू पुराण के अनुसार मां काली जी को गुड़ का भोग बहुत अधिक पसंद है। मां काली जी की पूजा करते समय मां काली को गुड़ का भोग जरूर लगाए। आप गुड के भोग को गरीब लोगों को वितरित करें। ऐसा करने से आपकी जिंदगी में खुशहाली आएगी आपकी सभी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होगी। अगर आप कर्ज से परेशान है तो आपका कर्ज धीरे-धीरे खत्म होगा।

Also Read : एकादशी व्रत किसको करना चाहिए और किसको नहीं करना चाहिए, जानिए पूरी जानकारी यहां पर

श्वेत (सफेद) अबीर

अगर आप हरदम किसी न किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं और आप गंभीर से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप शुक्रवार के दिन मां काली जी की पूजा करें और उनके चरणों में श्वेत (सफेद) अबीर अर्पित करें। आपको यह उपाय प्रत्येक शुक्रवार को करना है। आप देखेंगे कि आपकी सभी बीमारियों में धीरे-धीरे लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और आप पहले की तरह पूरी तरह से दूरस्थ और चुस्त हो जाएंगे।

शनिवार को करें यह उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप मां काली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं और पीपल के पेड़ का सात बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय आप मां काली जी के नाम का जाप करें, यह उपाय करने से आपकी जिंदगी में आ रही सभी समस्याओं से धीरे-धीरे छुटकारा मिलेगा।

मां काली को अर्पित करें यह विशेष चीजें

अगर आप धन दौलत, सुख समृद्धि कर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए उपाय को फॉलो करके मां काली को प्रसन्न कर सकते हैं, मां काली की कृपा से आपकी जिंदगी में धन दौलत सुख समृद्धि आएगी, आप मां काली के मंत्र जाकर सबसे पहले पूरी विधि विधान के साथ पूजा करें और मां काली जी के मंत्र का जाप करें। आप पूजा के समय मां काली को नींबू का माला पहना है और साथ में आप ताजे फूल और सूजी का हलवा चढ़ाए। यह उपाय बहुत ही कारगर है मां काली आपसे जल्द प्रसन्न होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र कौन सा है ?

मां काली को प्रसन्न करने के लिए || ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हूँ हूँ ह्रीं ह्रीं दक्षिणे कालिके क्रीं क्रीं क्रीं हूँ हूँ ह्रीं ह्रीं स्वाहा। || मंत्र का जाप कर सकते हैं।

काली माता को खुश कैसे करें?

काली माता को खुश करने के लिए आप काली मां की पूजा के दौरान गुड का भोग जरूर लगाए और इस गुड के भोग को लगाने के बाद गरीबों को जरूर वितरित करें।

मां काली का शाबर मंत्र कौन सा है?

|| ॐ नमो आदेश गुरु का , काली काली महाकाली ||

निष्कर्ष ( Conclucation )

आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से मां काली को खुश करने के उपाय के बारे में जानकारी दी है। अगर आप मां काली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो यहां पर हमने आपको पांच उपाय के बारे में जानकारी दी है जिनको आप रेगुलर फॉलो करके मां काली जी को प्रसन्न कर सकते हैं। आप ऐसे ही आध्यात्मिक बातें पूजा विधि व्रत त्योहार से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।