Navratri Wishes In Hindi : शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हो रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025 को होगा। सभी भक्त लोग बेसब्री से शारदीय नवरात्रि इंतजार कर रहे हैं, शारदीय नवरात्रि 2025 में पूरे 9 दिन मां दुर्गा जी के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी, अगर आप नवरात्रि में अपने मित्रों और अपने सई संबंधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो आपके लिए Navratri Wishes In Hindi / Navratri Wishes Hindi / Navratri Quotes Hindi यहां से भेज सकते हैं।
Navratri Wishes In Hindi / Navratri Wishes Hindi / Navratri Quotes Hindi
- लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार !
2. सच्चे मन से जो करता है माता का ध्यान,
मां दुर्गा रखती हैं उसका मान.
हर संकट हर लेती हैं मां,
हर भक्त का होता कल्याण.3. मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!4. नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!5. ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं !6. नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आशीर्वाद मिले।
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।7. मां के चरणों में बीते हर रात और दिन,
कभी न आए जीवन में कोई कठिनाई.
नवरात्रि के पावन अवसर पर,
मां दुर्गा आपको दें अपार खुशियां और तरक्की.
जय माता दी!8. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।9. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !Also Read : दुर्गा आरती इन हिंदी | जय अंबे गौरी आरती लिखित में | Maa Durga Aarti Hindi
10. नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी
हो हर मनोकामना।11. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,12. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !13. मां का रूप है कितना मनभावन
तन,मन और जीवन हो गया पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर-आंगन।14. लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!15. जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
हैप्पी नवरात्रि 2025!16. सजा लो दरबार, मां अंबे आने वाली हैं
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आंगन।17. मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,18. हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन।19. मां तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी हम फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से आते हैं।20. मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।