Radha Ji Ke 28 Naam : राधा जी के 28 नाम जाप करने से पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

Radha Ji Ke 28 Naam : श्री राधा जी के 28 नाम स्मरण करने से जीवन में सुख प्रेम और शांति की प्राप्ति होती है। राधा रानी के नाम में वह शक्ति है जिसके प्रभाव से आपके जीवन के सभी कष्ट समाप्त होते हैं। आप प्रत्येक दिन राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam ) स्मरण करके आपने जीवन के सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार जो व्यक्ति राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam ) जाप करता है, उसे व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी समस्याएं दुख तकलीफ भय से मुक्ति मिलती है।

राधा रानी को कई नाम से जाना जाता है, प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को भूत पिशाच या किसी तरह का भाई रहता है तो उस व्यक्ति को राधा नाम की जाप करनी चाहिए। क्योंकि राधा नाम स्मरण करने से आपके ऊपर भगवान श्री कृष्ण जी की हरदम कृपा बनी रहती है। कहते हैं जहां पर भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी की कृपा रहती है वहां पर केवल सुख शांति और समृद्धि आती है। चलिए अब हम आपको राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam ) के बारे में बताते हैं।

राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam )

1. राधा

2. रासेश्वरी

3. रम्या

4. कृष्ण मत्राधिदेवता

5. सर्वाद्या

6. सर्ववन्द्या

7. वृन्दावन विहारिणी

8. वृन्दा राधा

9. रमा

10. अशेष गोपी मण्डल पूजिता

11. सत्या

12. सत्यपरा

13. सत्यभामा

14. श्री कृष्ण वल्लभा

15 वृष भानु सुता

16. गोपी

17. मूल प्रकृति

18. ईश्वरी

19. गान्धर्वा

20. राधिका

21. रम्या

22. रुक्मिणी

23. परमेश्वरी

24. परात्परतरा

25. पूर्णा

26. पूर्णचन्द्रविमानना

27. भुक्ति- मुक्तिप्रदा

28. भवव्याधि-विनाशिनी

यह भी पढ़ें – Radha Kripa Kataksh in Hindi | श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र in hindi | श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र

राधा जी के 28 नाम स्मरण का महत्व

प्रेमानंद महाराज जी राधा जी के 28 नाम स्मरण महत्व के बारे में बताते हैं कि जो भी व्यक्ति नियमित रूप से राधा रानी के नाम का जाप करता है तो उसके जीवन में सुख समृद्धि शांति आती है। जीवन में आने वाली सभी समस्याएं समाप्त होती है, राधा रानी के नाम के प्रभाव से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि जो व्यक्ति राधा रानी के नाम का जाप करता है उस व्यक्ति के आसपास भूत पिशाच निकट नहीं आते हैं। प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार सभी दुख तकलीफ से मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है वह है राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam ) का जाप करना।

राधा जी के 28 नाम जाप के फायदे

  • श्री राधा जी के 28 नाम स्मरण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास आता है।
  • श्री राधा रानी नाम जाप करने से व्यक्ति के जीवन में सफलता के नए मार्ग खुलते हैं।
  • राधा जी के 28 नाम के प्रभाव से जीवन में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।
  • राधा जी के नाम के प्रभाव से व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
  • राधा जी के 28 नाम स्मरण करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
  • राधा नाम स्मरण करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक सुख और शांति की प्राप्ति होती है।

श्री राधा रानी के 28 नाम का जाप कैसे करें ?

राधा जी के 28 नाम ( Radha Ji Ke 28 Naam ) की सही विधि और पूरे श्रद्धापूर्वक के साथ किए जाएं तो व्यक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, चलिए जानते हैं राधा जी के 28 नाम जाप करने की सही विधि क्या है –

  • राधा जी के 28 नाम जाप करने का सबसे उचित समय ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 4:00 से लेकर 6:00 के बीच है।
  • राधा जी के नाम का जाप करने के समय आप पूजा स्थल पर आसन पर बैठ जाएं।
  • पूजा स्थल ऐसा स्थान होना चाहिए जहां पर पूरी शांति हो जहां पर आप आपको माला जाप करते समय किसी भी तरह की समस्या ना हो।
  • राधा जी के नाम स्मरण के समय आप पीले वस्त्र धारण करें और आसन पर बैठकर 108 दाने वाली माल प्रयोग करें।
  • राधा जी के 28 नाम जब करते हुए आपको माला की एक पूरा चक्र करना है।
  • राधा जी के 28 नाम स्मरण करने के बाद आप राधा रानी से प्रार्थना करें और अपने जीवन की सुख समृद्धि शांति के लिए प्रार्थना करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )

राधा जी के 28 नाम जपने से क्या होता है?

राजा जी के 28 नाम जपने से जीवन की सभी दुख कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं।

राधा रानी के 28 नाम का जाप कितनी बार करना चाहिए ?

राधा रानी के 28 नाम का जाप 108 बार करना चाहिए।

राधा नाम जपने के क्या नियम है ?

राधा नाम जपने वाले व्यक्ति को मांस मदिरा से दूर रहना चाहिए।

राधा नाम की कितनी माला करनी चाहिए ?

आप अपनी श्रद्धा के हिसाब से प्रत्येक दिन राधा रानी की एक दो या तीन माला जाप कर सकते हैं।

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय