राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय : अगर आप कर्ज के बोझ के नीचे दब चुके हैं और आपको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो ऐसी स्थिति में आपके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही रास्ता बसता है वह है भगवान की शरण में जाना है। कभी-कभी हमारे द्वारा लाखों प्रयत्न करने के बावजूद और दिन रात मेहनत करने के बाद भी कर्ज से मुक्ति ( Karj Mukti Ke Upay ) नहीं मिलती है, इसका सबसे बड़ा कारण है हमारे व्यापार में नुकसान होना, नौकरी में समस्या होना ऐसी स्थिति में हमें तुरंत भगवान के शरण में जाना चाहिए और साथ में कुछ उपाय करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
हिंदू ज्योतिष शास्त्र में कर्ज मुक्ति के बहुत सारे उपाय बताए गए हैं, अगर आप प्रतिदिन सच्चे भक्ति भाव के साथ भगवान जी की पूजा करते हैं और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बताए गए राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय करते हैं तो आपके ऊपर से धीरे-धीरे कर्ज समाप्त होने लगता है और आपके व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय ( Karj Mukti Ke Upay ) क्या-क्या है इसके बारे में जानेंगे और आप अपनी राशि के अनुसार उपाय करके कर्ज मुक्ति से छुटकारा पा सकते हैं।
राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय ( Karj Mukti Ke Upay )
मेष राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में कुछ बूंद सहित मिलकर स्नान करें और बुआ से आशीर्वाद लें, प्रत्येक शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा करें।
वृषभ राशि
प्रतिदिन आने के पानी में दूध और गंगाजल के कुछ बूंद मिलाकर स्नान करें, प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और हनुमान जी की पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाकर स्नान करें और इसके बाद गुड का दान करें, प्रत्येक मंगलवार को गरीब लोगों को खाने-पीने चीजों का दान करें, प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Also Read : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें इस प्रभावी मंत्र का जाप, कभी नहीं होगी धन की कमी
कर्क राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में पीली सरसों मिलाकर स्नान करें और गरीब लोगों को चने की दाल दान करें, प्रतिदिन सूर्योदय से उठकर भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित करें और शिव मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में काले तिल मिलाकर स्नान करें और जरूरतमंद लोगों को साबुत उड़द की दाल दान करें, प्रतिदिन पूरी विधि विधान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करें और लक्ष्मी मंत्र के साथ-साथ लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
कन्या राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में सौफ मिलकर स्नान करें और प्रत्येक सोमवार को गरीब लोगों को खाने-पीने का दान करें और गए और कुत्तों को खाना खिलाए, प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित करें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
तुला राशि
नहाने के पानी मे पीले पुष्प मिलकर ही स्नान करें और गरीब लोगों को पीले चावल का दान करें, प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और नींबू की माला भेंट करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वैश्विक राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में हींग मिलाकर स्नान करें और जरूरतमंद लोगों को लाल मसूर की दाल दान करें, प्रत्येक शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा करें लक्ष्मी मंत्र और लक्ष्मी चालीसा पाठ करें।
Also Read : तुलसी पूजा करते समय करें इन तुलसी मंत्र का जाप, बरसेगी माता लक्ष्मी जी की कृपा
धनु राशि
नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और गरीब लोगों को खाने-पीने चीजों का दान करें, हनुमान जी की पूजा करें और दिन में तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मकर राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और इसके बाद प्रतिदिन गाय और कुत्तों को खाना खिलाए, सुबह जल्दी उठकर भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि
प्रतिदिन आने के पानी में हरी इलायची मिलाकर स्नान करें और गरीब लोगों को फल और खाने-पीने चीजों का दान करें, प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, शुक्रवार के दिन पूरी विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा आराधना करें।
मीन राशि
प्रतिदिन नहाने के पानी में केसर मिलाकर स्नान करें और उसके बाद गरीब लोगों को फल और खाने-पीने चीजों का दान करें, प्रत्येक दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें।
कर्ज मुक्ति के रामबाण उपाय ( Karj Mukti Ke Upay )
अगर आप गए कर्ज में डूब चुके हैं और आप कर्ज से मुक्ति ( Karj Mukti Ke Upay ) पाना चाहते हैं तो आप अपनी राशि अनुसार ऊपर उपाय कीजिए इसके अलावा आप नीचे बताए गए उपाय को भी जरूर कीजिए –
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करें
अगर आप जल्द से जल्द कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप एक बार मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर मैं जाकर दर्शन जरूर करें, मान्यता है कि यहां पर भगवान शिव जी को पीले वस्तुओं से पैसे की पीले फूल हल्दी मसूर की दाल चने की दाल और गुड़ से पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
Also Read : प्रदोष व्रत करने से दूर होते हैं सभी कष्ट, जानिए उपाय और पूजा विधि
पीपल पेड़ की पूजा
अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, आप शनिवार के दिन सुबह जल्दी स्नान करने के बाद पीपल पेड़ की पूजा करें और इसके बाद घी का दीपक जलाएं और पीपल पेड़ की परिक्रमा करें, पीपल पेड़ में भगवान विष्णु जी का वास होता है और उनके आशीर्वाद से आपकी कर्ज से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त होगी।
कर्ज मुक्ति मंत्र जाप करें
अगर आप कर्ज से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन मां लक्ष्मी जी की पूजा करें और इसके अलावा कर्ज मुक्ति मंत्र का जाप करें –
कर्ज मुक्ति स्तुति
ऊँ तां मSआ वह जातवेदों लक्ष्मीमनगामिनीम् ।
यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामवश्वं पुरुषानहम् ।।
अश्वपूर्वां रथमध्यां हस्तिनाद प्रमोदिनीम् ।
श्रियं देवीमुप ह्रये श्रीर्मा देवी जुषताम् ।।
ऊँ उपैतु मां देवसख: कीर्तिश्च मणिना सह।
प्रादुर्भूतोSस्मिराष्ट्रेस्मिन् कीर्त्तिमृद्धिं ददातु मे ।।
ऊँ क्षुत्पिपासमलां ज्येष्ठामलक्ष्मी नाशयाम्यहम् !
अभूतिम समृद्धिं च सर्वां निणुर्द में गृहात् ।।
ऊँ मनस: काममाकूतिं वाच: सत्यमशीमहि ।
पशूनां रूपमन्नस्य मयि: श्री: श्रयतां दश: ।।
ऊँ आप: सृजंतु स्निग्धानि चिक्लीत वस मे गृहे ।
निच देवीं मातरं श्रियं वासय में कुले ।।
ऊँ आर्दा य: करिणीं यष्टिं सुवर्णां हेममालिनीम् ।
सूर्यां हिरण्मयीं लक्ष्मी जातवेदो म आवह ।।
“ॐ अत्रेरात्मप्रदानेन यो मुक्तो भगवान्
ऋणात् दत्तात्रेयं तमीशानं नमामि ऋणमुक्तये।”
कर्ज मुक्ति मंत्र
1. ऊँ चंद्रां प्रभासां यशसा ज्वलन्तीं श्रियं लोके देवजुष्टामुदाराम्।
तां पदिनेमीं शरणमहं प्रपघेSलक्ष्मीर्मे नश्यतां त्वां वृणोमि ।।
2. ऊँ आदित्यवर्णे तपसोधिजातो वनस्पतिस्तव वृक्षोSथ विल्व: ।
तस्य फलानि तपसा नुदन्तु या अन्तरा याश्य ब्राह्मा अलक्ष्मी:।।
3. ऊँ गन्धद्वारां दुराधर्षां नित्यपुष्टां करीषिणीम्
ईश्वरीं सर्वभूतानां तामिहोपह्रये श्रियम् ।।
4. ऊँ कर्दमेन प्रजा भूता मयि संभव कर्दम ।
श्रियं वासय में कुले मातरं पद्मालिनीम् ।।
5. ऊँ आर्द्रा पुष्करिणीं पुष्टिं पिंगला पद्ममालिनीम् ।
चन्द्रां हिरण्मयी लक्ष्मीं जातवेदो मम आवह ।।
6. ऊँ तांमSआ वह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम् ।
यस्यांहिरण्यं प्रभूतंगावो दास्योSश्वान् विन्देयं पुरुषानहम् ।।
7. ऊँ हिरण्यवर्णा हरिणीं सुवर्णरतस्त्रजाम् ।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो मम आ वह ।।
8. “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर
वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा ।”
9. ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर
वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥
हनुमान ऋण मुक्ति मंत्र
10. “मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद।
स्थिरासनो महाकाय: सर्वकामविरोधक: ।।”
मंगलवार हनुमान जी कर्ज मुक्ति उपाय
प्रत्येक मंगलवार को स्नान करने और साफ कपड़े पहनने के बाद हनुमान जी के मंदिर जाकर पूरी विधि विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करें, हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं, ऋण मोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करें, 11 पीपल के पत्तों पर चंदन से श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें, इसके बाद आप एक नारियल को अपने सर के ऊपर सात बार घूमे और हनुमान मंदिर में रख दें। इसके अलावा आपको प्रत्येक दिन हनुमान जी की पूजा करने के बाद दिन में कम से कम तीन बार या फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
कौन से ग्रह की वजह से कर्ज बढ़ता है ?
अगर आप ही कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है तो आपके ऊपर कर्ज की समस्या बढ़ती है।
कर्ज में डूबे व्यक्ति को क्या करना चाहिए ?
कच्छ में डूबे व्यक्ति को सबसे पहले पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य करना चाहिए और इसके अलावा भगवान हनुमान जी के शरण में जाकर पूजा पाठ करना चाहिए और ऊपर बताए गए उपाय करने चाहिए।
कर्ज उतारने के लिए कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए ?
कर्ज उतारने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
4 thoughts on “राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय : अपनी राशि के अनुसार करे उपाय, मिलेगा कर्ज से मुक्ति”