9 march 2025 rashifal in hindi- मेष, मिथुन और मीन राशि के लिए रविवार 9 मार्च 2025 का दिन कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा इसलिए इन राशियों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि कुल 12 राशियों के लिए करियर, धन संबंधी मामले, नौकरी परिवार और स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कैसा होने वाला है, आज के दैनिक राशिफल में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
कर्क तुला और धनु राशि के लिए आज का दिन होगा बेहतर, यहां जानिए अपना दैनिक राशिफल!
9 march 2025 rashifal in hindi – 9 मार्च 2024 रविवार का दिन कर्क तुला और धनु राशि के लिए काफी अच्छा रहेगा। हालांकि आज के दैनिक राशिफल में हम कुल 12 राशियों के करियर, नौकरी, स्वास्थ्य, परिवार,धन संबंधी मामले और कारोबार के लिहाज से प्रत्येक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। आईए जानते हैं दैनिक राशिफल ( daily horoscope) के मुताबिक कैसा रहेगा आज का दिन…..!
मेष ( Aries daily horoscope):आज के दिन यात्रा करने से बचें। हो सके तो खुद वाहन ना चलाएं। शनि के प्रभाव से कोई दुर्घटना घट सकती है इसलिए ध्यान रखें। लंबे समय से चले आ रहे काम पूरे होंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। नौकरी में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
वर्षभ ( Taurus daily horoscope):पेट से संबंधित समस्या हो सकती है इसीलिए भोजन में संयम रखें। किसी भी योजना में सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्य में पदोन्नति हो सकती है। तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मिथुन ( Gemini daily horoscope):आलस्य का प्रभाव दिखाई दे रहा है जिससे किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। अहंकार से बचें। शत्रुओं से सावधान रहें। बुद्धि संबंधित कामों में मान सम्मान बढ़ेगा।
कर्क ( Cancer daily horoscope) :शिक्षा के क्षेत्र में छात्र ने कामों को खोलेंगे और उन्हें पूरा करेंगे। वाहन और आग से संबंधित उपकरण को प्रयोग करने में ध्यान रखें। कारोबार के लिए यात्रा कर सकते हैं।
सिंह ( Leo daily horoscope) :स्वास्थ्य परेशान करेगा जिसके चलते गले की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कोई पेपर या नौकरी है तो उसमें सफलता हासिल प्राप्त होगी। आय स्रोत बढ़ाने की संभावना नजर आएगी।
ALSO READ THIS: मासिक शिवरात्रि व्रत ऐसे करे
कन्या ( Virgo daily horoscope):यदि किसी से ऋण लिया है तो समस्या उत्पन्न हो सकती है। कोई डूबी हुई रकम आज प्राप्त हो सकती है। नई परियोजनाएं और काम हाथ में लेंगे।
तुला ( Libra daily horoscope):शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों का पढ़ाई में कम मन लगेगा। कोई शुभ सूचना मिल सकती है। निवेश करने के लिए समय अच्छा है। अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक ( Scorpio daily horoscope):मानसिक तनाव दूर होगा जिस वजह से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। कारोबार में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं। धन संबंधी रुके यह काम पूरे होंगे। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु ( Sagittarius daily horoscope):पुराने दोस्तों रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मकर ( Capricorn daily Horoscope ):पुराने निवेश से अचानक धन लाभ की स्थिति उत्पन्न होगी। आनंद से संबंधित प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कुंभ ( Aquarius Daily Horoscope):सामाजिक रुप से मान सम्मान बढ़ेगा। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा।
मीन ( Pisces daily horoscope):रिश्तो में कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है इसलिए संयम और धैर्य बनाए रखें। किसी नए काम के लिए विचार कर सकते हैं। कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।
निष्कर्ष:इस आर्टिकल में हमने आपको 9 march 2025 rashifal in hindi से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने आपको 12 राशियों के दैनिक राशिफल पर चर्चा की है।
Leave a Comment