Sawan Upay : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है, पूरे भारतवर्ष में सभी शिव भक्त पूरे धूमधाम के साथ भगवान शिव जी की पूजा में लीन हो चुके हैं। सावन महीना सभी शिव भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सावन महीने में शिव जी की पूजा करने से भक्ति सभी इच्छाएं मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन महीने में की जाने वाली पूजा से देवों के देव महादेव अपने भक्त से जल्द प्रसन्न होते हैं।
शिव पुराण में बताया गया है कि सावन महीने में शिव जी के शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल चढ़कर शिव जी को प्रसन्न किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति सावन महीने में भगवान शिव जी की शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने के साथ-साथ कुछ खास उपाय करता है तो उसको पूजा का 10 गुना फल मिलता है। अगर आप कर्ज से परेशान है, व्यापार में नुकसान होता है, आर्थिक तंगी से परेशान है, मेहनत का फल नहीं मिलता है, आप सभी लोग सावन महीने में कुछ खास उपाय जरूर करें, भगवान भोलेनाथ की दया से आपके सभी बिगड़े हुए काम बनेंगे।
सावन मे जरूर करे ये खास उपाय ( Sawan Upay )
शास्त्रों में बताया गया है कि शिव जी को खुश करना बहुत ही आसान है। कोई भी भक्त भगवान शिव जी के चरणों में एक लोटा जल चढ़ता शिव जी को प्रसन्न कर सकता है। अगर आप सावन महीने में शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए उपाय को जरूर फॉलो करें और इनका चमत्कारी के फायदे देखें।
रोजाना जल अर्पित करें
सावन महीने में आप एक तांबे के लोटे में जल लीजिये, इसमें थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर भगवान शिव जी का जल अभिषेक करें। इसके बाद आप भगवान शिव जी के चरणों में शमी पत्र और बेलपत्र अर्पित करें, इसके बाद आप शिवजी की आरती करें और रुद्राक्ष माला से 11 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करे। यह प्रक्रिया आपके पूरे सावन सुबह उठकर करनी है।
Also Read : प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए ? सावन सोमवार व्रत में क्या खाये, क्या न खाए
शिवलिंग पर चांदी का बेलपत्र अर्पित करें
सावन सोमवार के दिन आप भगवान शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर सबसे पहले एक लोटा जल गंगा जल के साथ अर्पित करें, इसके बाद आप बेलपत्र शमी पत्र शिवलिंग पर चढ़ाये, अब आप शिवलिंग पर चांदी का बेलपत्र अर्पित करें, अब आप शिवजी की आरती करें, और शिव चालीसा का पाठ करें, इसके बाद आप ओम नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। अब आपकी चांदी के बेलपत्र को घर वापस लाकर अपने पर्स या फिर काम करने की जगह पर या पूजा स्थल पर रख दें, यह उपाय करने से आपकी जिंदगी में स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त होती है।
ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का जाप करे
सावन के प्रत्येक दिन आपको सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव जी के मंदिर जाकर एक लोटा जल में गंगाजल मिलकर अर्पित करें और साथ में शमी पत्र और बेलपत्र अर्पित करें। इसके बाद आप ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय करने से आपके सभी कर्ज धीरे-धीरे खत्म होंगे, आपके व्यापार कारोबार में सफलता मिलेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सावन में क्या करना शुभ होता है?
सावन में भगवान शिव जी को एक लोटा जल अर्पित करने से भक्ति सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और खाली झोली भरती है।
सावन के तीसरे सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?
सावन के तीसरे सोमवार में भगवान शिव जी की पूजा करते समय दही चावल चंदन गंगाजल और शमी पत्र अर्पित करना चाहिए।
सावन में शिव जी को कैसे खुश करें ?
सावन में शिव जी को केवल एक लोटा जल और उसमें गंगाजल बल पर शमी पत्र मिलकर अर्पित करने से ही शिवजी को खुश कर सकते हैं।