मां काली को खुश करने के उपाय:5 आसान और प्रभावी टोटका
मां काली को खुश करने के उपाय :हिंदू पौराणिक कथाओं और ग्रंथों में वर्णित तीन शक्तियों में से एक मां काली अपनी तीव्र शक्ति एवं आशीर्वाद के लिए जानी जाती है।
मां काली तीन शक्तियों में सबसे तीव्र एवं विध्वंसक शक्ति है और मां काली की पूजा अर्चना करने से जीवन की कई तरह की परेशानियां खासकर गृह क्लेश, बुरी नजर एवं रोगों जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
मां काली को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम टोटका काली मिर्च का उपाय है। काली मिर्च का उपाय काली चौदस के दिन करना चाहिए जिसके लिए आपको काली मिर्च के 7 दाने लेकर अपने ऊपर से वारकर उन दोनों को चौराहे पर फेंक देना चाहिए।
हल्दी की गांठ का अचूक टोटका भी मां काली को प्रसन्न करता है जिसके लिए आपको हल्दी को मां काली की मूर्ति पर अर्पित करना है और इस हल्दी को अब किसी लाल या
काली माता को प्रसन्न करने का एक अचूक उपाय एवं टोटका गुड़हल का फूल उपाय भी माना जाता है जिसके लिए आप काली चौदस के दिन मां काली को गुड़हल का फूल अर्पित कर सकते हैं जिसे सौभाग्य प्राप्त होने का आशीर्वाद मिलता होता है।
काली माता को खुश करने के लिए लौंग का उपाय या टोटका बेहद कारगर माना जाता है क्योंकि मां काली को लौंग अर्पित करने से व्यक्ति के शरीर में मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा एवं शक्तियां नष्ट हो जाती है।