इन राशियों पर शनि की पड़ सकती है वक्र दॄष्टि

By Anil Patil

31 May 2025 Aaj Ka Rashifal

शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा के लिए अत्यंत फलदायक होता है इस  दिन तीन राशियों के लिए काफी कठिन जाने वाला है और इन राशियों को किसी न किसी तरीके से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की नकारात्मक दृष्टि, यहां जानिए क्या कहता है आपका भाग्य!

मेष राशि (Aries daily horoscope):आज के दिन स्वभाव और वाणी में सरलता बनाए रखना होगा क्योंकि यही आपकी पहचान है।

वृषभ राशि (Taurus daily horoscope):आज के दिन कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहेगा जिसके दम पर सभी कार्य को कर पाने में सक्षम होंगे।

मिथुन राशि ( Gemini daily horoscope):आज के दिन ग्रह आपको जिम्मेदारीयों का भार देकर आपकी क्षमता को चेक करना चहाते हैं इसलिए जहां एक ओर कार्य पर निगाह रखनी हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्य से सपोर्ट कुछ कम मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer daily horoscope):आज के दिन बड़ों से सम्मान के साथ बात करें, उनके साथ कटु भाषा में बात करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है।

सिंह राशि (Leo daily horoscope):आज के दिन आलस्य आपको कर्म के मार्ग से भटका सकता है, इसलिए अभाव में रहते हुए प्रभाव को बढ़ाना होगा।

कन्या राशि (Virgo daily horoscope):आज के दिन अपने भीतर अवलोकन करना चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं आपका जनसंपर्क या आपके नेटवर्क कमजोर पड़ रहें हो

तुला राशि (Libra daily horoscope):आज के दिन दूसरों की बात का जवाब कटुता के साथ न दें। भले ही सामने वाला व्यक्ति आपसे ईर्ष्या ही क्यों न करता हो।

सभी राशि पढ़ने के लिए आला दी गई लिंक पर क्लिक करें