Jaya Ekadashi Vrat 2025 : जया एकादशी व्रत कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष को एकादशी व्रत रखा जाता है। फरवरी महीने में पड़ने वाली माघ माह के शुक्ल पक्ष को जया एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार फरवरी में माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी व्रत रखा जाएगा। सनातन धर्म के अनुसार माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी व्रत को बहुत सारे लोग भीष्म एकादशी या भूमि एकादशी के नाम से भी जानते हैं।
सनातन धर्म के अनुसार एकादशी व्रत के दिन आपको बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। एकादशी व्रत की कुछ नियम बनाए गए हैं इसके हिसाब से आपको उन नियम का पालन करना चाहिए।
जया एकादशी व्रत के दौरान अगर आप व्रत का पूरा सही तरीके से पालन करते हैं तो ही आपको उसका फल प्राप्त होता है। अगर आप जया एकादशी व्रत रखते हैं तो आपको इस दिन केवल कुछ ही चीजों का सेवन करना चाहिए।
अगर आप एकादशी व्रत रखते हैं, और आप एकादशी व्रत का पूरा फल लेना चाहते हैं तो आपको इस दिन कुछ चीजों का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए। एकादशी व्रत के दौरान किसी भी व्यक्ति को चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
जया एकादशी व्रत रखने से मनुष्य को सभी कामों में सफलता मिलती है और उसकी जिंदगी में चली आ रही सभी समस्याओं से धीरे-धीरे छुटकारा मिलता है। एकादशी व्रत के दौरान आपको तुलसी माता के 108 नाम का जाप जरुर करना चाहिए।