Raja Sonam Indore Murder Case तांत्रिक की सहायता से तस्वीर को उल्टा लटकने से मिली सोनम रघुवंशी

By Anil Patil

भारत में तंत्र विद्या को आज भी विज्ञान से काम नहीं माना जाता है इसी सच्चाई को साबित करती है सोनम रघुवंशी की वापसी का लेकिन अपने पति की हत्या का आरोप के साथ।

जैसा कि हम सभी जानते हैं शादी के बाद सोनम और राजा रघुवंशी मेघालय के शिलांग हनीमून के लिए गए थे।

दरअसल, Indore Murder Case में सबसे ज्यादा चर्चा एक ज्योतिषी की हो रही है।

23 मई से लापता सोनम और राजा रघुवंशी की सच्चाई आई सामने, जिसमें तंत्र विद्या का भी किया गया उपयोग।

तांत्रिक के कहे मुताबिक परिवार ने घर के बाहर लगाई बेटी की उल्टी तस्वीर तो 9 जून 2025 को हुआ खुलासा।

राज कुशवाहा इस मर्डर केस का मुख्य आरोपी है जो मुस्कान का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।

मैट्रिमोनियल साइट द्वारा राजा रघुवंशी की प्रोफाइल देखकर शादी तय की गई थी।