Hariyali Teej Pooja Vidhi : हरियाली तीज पूजा करने की पूरी विधि यहां जाने, शिव जी और माता पार्वती पूरी करेगी मनोकामनाएं

Hariyali Teej Pooja Vidhi : सावन महीने में पड़ने वाला हरियाली तीज पर्व भगवान शिव जी और माता पार्वती को समर्पित है। हरियाली तीज पर्व के दिन सभी सुहागिन महिलाएं भगवान शिव जी माता पार्वती की पूजा करके अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन के लिए मनोकामनाएं मांगती है। हरियाली तीज पर्व को भगवान शिव जी और माता पार्वती के पूर्व मिलन खुशी में मनाया जाता है और इन सभी सुहागन महिलाएं सोलह सिंगार करके माता पार्वती की पूजा करते हैं।

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज पर्व मनाया जाता है, इस बार यह पर्व 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। धार्मिक मानता है कि इस दिन सुहागन महिलाएं पूरी श्रद्धा के साथ शिव की और माता पार्वती की पूजा करके अपनी वैवाहिक जीवन में सुख के लिए प्रार्थना करती हैं। अगर आप तीज पर्व के दिन व्रत रखती हैं और पूजा करती है तो आपके यहां पर हरियाली तीज पर्व पूजा विधि कैसे करनी है ( Hariyali Teej Pooja Vidhi ) इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

हरियाली तीज पर्व पूजा विधि ( Hariyali Teej Pooja Vidhi )

  • हरियाली तीज पर्व के दिन आप महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने।
  • इसके बाद पूजा स्थल पर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिझा दें।
  • अब आप चौकी पर भगवान शिव जी और माता पार्वती गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • अब आप शिवजी माता पार्वती को बेलपत्र धतूरा फल फूल चंदन अक्षत और सुपारी चढ़ाये।
  • अब आप माता पार्वती को सोलह सिंगार का पूरा सामान अर्पित करें।
  • इसके बाद आप हरियाली तीज कथा का पाठ करें और आरती करें।
  • अब आप पूजा के लिए तैयार किए गए प्रसाद को भगवान शिव जी और माता पार्वती को भेंट करें।
  • इसके बाद आप हाथ जोड़कर अपनी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें।

हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है ?

हरियाली तीज पर मनाने के पीछे भगवान शिव जी और माता पार्वती को लेकर पौराणिक कथा है। पौराणिक कथाओं के आधार पर हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव जी और माता पार्वती के द्वारा मिलन को लेकर मनाया जाता है। कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है की माता पार्वती में भगवान शिव जी को पाने के लिए 108 बार जन्म लिया था और कठोर तप किया था। इसके बाद माता पार्वती को भगवान शिव जी को पाई थी।

Also Read : सूर्य को जल चढ़ाते समय इन मंत्रों का करें जाप

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज पर माता पार्वती और भगवान शिव जी के दोबारा मिलन को लेकर मनाया जाता है। हरियाली तीज पर्व के तेल शिवजी और माता पार्वती की पूजा करके सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आया यू और वैवाहिक जिंदगी में खुशियों के लिए प्रार्थना करती हैं। जिस दिन सभी सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर, सोलह सिंगार करके पूजा करती हूं।

Leave a Comment

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोने चाहिए, जानिए क्या कहता है शास्त्र 10 August 2025 DAily Rashifal इस दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी हल्दी के टोटके : घर की नकारात्मक एनर्जी हटाने का आसान तरीका सावन में दूध, दही और घी किस चीज से करना चाहिए शिव रुद्राभिषेक? हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर इसलिए किया जाता है आम के पत्तों का उपयोग Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा कब है ओडिशा के पूरी नगर में नौ दिवसीय रथ यात्रा, पूरी जानकारी जुलाई 2025 में किस तारीख को शुरू होंगे सावन सोमवार, पूरा पढ़ें June Pradosh Vrat 2025: जून में इस तारीख को होगा प्रदोष व्रत Karj Mukti : कर्ज मुक्ति के 6 बेहतरीन उपाय